मैं धोनी-गेल नहीं, बस टाइमिंग पर है भरोसा

By: Dec 15th, 2017 12:06 am

नई दिल्ली— टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा ने मोहाली वनडे में श्रीलंका के खिलाफ शानदार दोहरा शतक जड़ा, जो वनडे करियर की उनकी तीसरी डबल सेंचुरी है। बीसीसीआई ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें मैच के बाद रोहित शर्मा से टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री सवाल कर रहे हैं। रवि के सवाल पर रोहित ने कहा कि मैं जानता हूं कि मैं एमएस धोनी या क्रिस गेल की तरह नहीं हूं, जो मेरे पास इतनी ज्यादा पावर हो, लेकिन मैं टाइमिंग पर भरोसा करता हूं, जो मैंने पिछले मैच में किया भी। रवि शास्त्री ने रोहित से पूछा कि आप तीन में से इस डबल सेंचुरी को कहां रेट करेंगे। रोहित ने इस पर कहा कि मुझे लगता है कि किसी एक को पसंदीदा बताना काफी मुश्किल होगा। तीनों ही मेरे लिए काफी खास हैं और हर बार मैंने डबल सेंचुरी मुश्किल मौकों पर जड़ी है। 30 वर्षीय भारतीय ओपनर ने कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में जब 209 रन बनाए तो वह मैच सीरीज का निर्णायक था। श्रीलंका के खिलाफ साल 2014 में जब 264 रन की पारी खेली थी, उससे पहले तीन महीने तक मैं चोट से जूझ रहा था। तब मैदान पर उतरने से पहले मैं सोच रहा था कि क्या मैं रन भी बना सकूंगा या नहीं। रोहित ने कहा कि मोहाली में मेरी कोशिश अंत तक मैदान पर टिके रहने की थी और मैं यही सोच कर उतरा था कि जितनी देर हो सके, मैदान पर टिके रहूंगा। मैं जानता था कि विकेट शानदार है और आउटफील्ड बेहद तेज है। रोहित ने 153 गेदों की अपनी नाबाद पारी में 13 चौके और 12 छक्के जड़े। शास्त्री ने कहा कि यह देश के सबसे बड़े मैदानों में से एक है और आप हर कोने में शॉट लगा रहे थे तो रोहित ने इस पर जवाब दिया, इसका काफी श्रेय टीम इंडिया के ट्रेनर शंकर बासु को जाता है कि वह हमारे साथ काफी मेहनत करते हैं। आप जानते हैं कि मेरी ताकत गेंद को समय देकर खेलने की है। मैं इसी पर फोकस कर रहा था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App