मोदी से ज्यादा लोकप्रिय हुए हार्दिक

By: Dec 1st, 2017 12:05 am

गुजरात चुनावों ने पलटा आंकड़ा, फेसबुक पर बढ़े चाहने वाले

अहमदाबाद- गुजरात विधानसभा चुनावों के बीच कथित सेक्स सीडी मामले में आरोपों से घिरने के बावजूद पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल की लोकप्रियता में कमी नहीं आई है। इतना ही नहीं सोशल साइट फेसबुक पर हार्दिक पटेल इस समय पीएम नरेंद्र मोदी से भी अधिक लोकप्रिय दिख रहे हैं। एक आंकड़े के मुताबिक फेसबुक पर सिर्फ आठ लाख लाइक रखने वाले हार्दिक बीजेपी गुजरात फेसबुक पेज के मुकाबले 300 फीसदी अधिक रिस्पांस प्राप्त कर रहे हैं। एक समय था जब फेसबुक पर मोदी की लोकप्रियता खूब थी, लेकिन गुजरात चुनावों ने आंकड़ा पलट दिया है। चुनावों के बीच हार्दिक फेसबुक पर मोदी को कड़ी टक्कर दे रहे हैं, बल्कि उनसे कहीं अधिक लोकप्रिय दिख रहे हैं। गुजरात के अलग-अलग शहरों में हुए नरेंद्र मोदी और हार्दिक की रैलियों के पिछले सात फेसबुक लाइव के आंकड़ों का अध्ययन किया। इसमें जो आंकड़े सामने आए, उनके मुताबिक हार्दिक की लोकप्रियता फेसबुक पर लगातार बढ़ रही है। इन आंकड़ों के मुताबिक पिछले सात फेसबुक लाइव में हार्दिक के वीडियो को 33.24 लाख लोगों ने देखा। मोदी के वीडियो को सिर्फ 10.09 लाख लोगों ने दिखा है। इतना ही नहीं हार्दिक के इन सात फेसबुक लाइव पर जहां 2.39 लाख प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं, वहीं मोदी की रैली के वीडियो पर सिर्फ 1,00,400 प्रतिक्रियाएं हैं। शेयर के मामले में भी हार्दिक आगे हैं। हार्दिक की रैलियों के वीडियो 69925 बार शेयर हैं, जबकि मोदी की रैलियों को सिर्फ 12,174 बार शेयर किया गया है।

बीजेपी-कांग्रेस दे रहीं एक-दूसरे को टक्कर

सोशल मीडिया पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं। दोनों ही पार्टियां वीडियो के जरिए एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी कर रही हैं। उधर, हार्दिक पटेल इस समय गुजरात चुनावों में खूब लोकप्रिय हो रहे हैं। हार्दिक की रैलियों और रोड शो में भीड़ भी खूब जुटी रही है। हार्दिक अपनी रैलियों में भी लगातार ये दावा करते हैं कि उनकी रैलियों में लोग खुद आते हैं। वह रैलियों में लोगों को लाने के लिए बस या दूसरी गाडि़यों का इंतजाम नहीं करते।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App