राजिंद्र वशिष्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष

By: Dec 24th, 2017 12:10 am

टच रग्बी फेडरेशन ऑफ इंडिया ने चार साल को सौंपा ओहदा

ऊना— टच रग्बी फेडरेशन ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय आम सभा की बैठक फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आम सभा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए हिमाचल के जिला ऊना निवासी व देवभूमि गु्रप के चेयरमैन राजिंद्र वशिष्ट के नाम पर सर्वसम्मति जताई। इनका कार्यकाल चार वर्ष का होगा। पहली बार अध्यक्ष बने राजिंद्र वशिष्ट की अध्यक्षता में हुई आम सभा के दौरान काफी अहम फैसले लिए गए। राजिंद्र वशिष्ट ने बताया कि टच रग्बी फेडरेशन की 12वीं राष्ट्रीय महिला व पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता 13, 14 व 15 अप्रैल को मंडी में होगी। इस प्रतियोगिता में देश भर से दोनों वर्गों की करीब 52 टीमें हिस्सा लेंगी। उन्होंने कहा कि मलेशिया में अंतरराष्ट्रीय अंडर-18 प्रतियोगिता का आयोजन अगस्त, 2018 में किया जा रहा है। वहीं हिमाचल में स्कूल व कालेज स्तर पर टच रग्बी प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव तरसेम शर्मा, शेर सिंह, एसके दलाल, ओंकार सिंह, विशाल, अरविंद, बालकृष्ण, नीरज, सदानंद, संजय, अभीक स्वर्णकार, शैलेश, प्रसाद कुलकर्णी, शरद जपे व जसूदास सहित अन्य उपस्थित रहे। उधर, टच रग्बी फेडरेशन ऑफ इंडिया की आम सभा की बैठक में महिला वर्किंग कमेटी बनाने का फैसला लिया गया। इसमें चेयरपर्सन के लिए ऊना से पूर्व जिला परिषद सदस्य सुमन ठाकुर को चयनित किया गया। सुमन ठाकुर को अधिकार भी दिया गया कि वह अपनी टीम का गठन करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App