रूसा छात्रों को रिइवैल्यूएशन का इंतजार

By: Dec 5th, 2017 12:10 am

विश्वविद्यालय कार्यकारिणी परिषद से ही नहीं मिली मंजूरी, छात्र बार-बार उठा रहे मांग

शिमला— राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा प्रणाली (रूसा) के तहत शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को अब पुनर्मूल्यांकन की सुविधा नहीं मिल रही है। विवि प्रशासन ने हालांकि रूसा में छात्रों को यह सुविधा देने का फैसला तो ले लिया है, लेकिन इसके लिए रेगुलेशन तैयार कर इसे विवि कार्यकारिणी परिषद से मंजूरी दिलवाने की प्रक्रिया ही विवि प्रशासन पूरी नहीं कर पा रहा है। एचपीयू ने शैक्षणिक परिषद की बैठक में यह महत्त्वपूर्ण फैसला छात्रों के हित में लिया गया है, लेकिन इस फैसले पर अभी विश्वविद्यालय कार्यकारिणी परिषद की बैठक में अंतिम मंजूरी मिलना बाकी है। बैठक में शैक्षणिक परिषद की इस अहम फैसले पर ईसी की मंजूरी की मुहर लगने के बाद ही हजारों छात्रों को यह सुविधा मिलेगी। एबीवीपी सहित एसएफआई इस मांग को लेकर बार-बार प्रशासन को ज्ञापन सौंप रहे है, लेकिन विवि इस ओर गौर नहीं कर रहा है। पुनर्मूल्यांकन की सुविधा छात्रों के लिए एक बेहद अहम फैसला है। अपने परीक्षा के अंकों पर छात्रों को संशय होने पर अब छात्र पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर अपनी उत्तर पुस्तिका दोबारा चैक करवा सकेंगे। उत्तर पुस्तिका एक बार फिर से चैक होने के बाद अगर छात्रों के अंकों में बढ़ोतरी होती है, तो बढ़े हुए अंक छात्र को विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से दिए जाएंगे। रूसा के तहत तीन बैच पासआउट होने के बाद अब छात्रों को इस प्रणाली के तहत पुनर्मूल्यांकन की सुविधा देने पर फैसला विश्वविद्यालय प्रशासन ले रहा है। यह महत्त्वपूर्ण निर्णय भी छात्रों द्वारा बार-बार मांग उठाने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने लिया है। इससे पहले छात्रों के लिए रूसा के तहत पुनर्मूल्यांकन का कोई प्रावधान ही नहीं था। छात्रों के सवाल उठाने पर विवि प्रशासन प्राप्त अंकों की गिनती जरूर करता था, लेकिन छात्र की उत्तर पुस्तिका पुनः जांच नहीं की जाती थी।

फैसले को लेकर यह प्रक्रिया बाकी

छात्रों की इस मांग को अब विवि प्रशासन ने शैक्षणिक परिषद में भेजकर इसे परिषद की मंजूरी दिला दी है। इस परिषद की स्वीकृति की मुहर लगने के बाद अब कार्यकारिणी परिषद की अंतिम मुहर इस फैसले पर लगने का इंतजार रूसा के हजारों छात्रों को है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App