रोहडू के लोगों ने जाना बैंकिंग सिस्टम

By: Dec 26th, 2017 12:05 am

रोहडू – भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के सौजन्य से रोहड़ू में वित्तीय शिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर भारी मात्रा में बैंकों के स्थानीय उपभोक्ता उपस्थित हुए। आरबीआई के प्रतिनिधियों द्वारा रोहड़ू के चांशल होटल में विभिन्न बैंकों के उपभोक्ताओं के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में आरबीआई के प्रतिनिधि रवि रावल, एजीएम अरुण कुमार शर्मा, सेबी के प्रतिनिधि, अमित मित्तल एनएसडीएल, मनोज भारद्वाज एसबीआई चंडीगढ़ व फल एवं सब्जी उत्पादक संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरीश चौहान ने उपस्थित लोगों को सुझाव दिए। कार्यशाला में प्रतिनिधियों ने बताया कि लोगों को फर्जी निवेश के बारे में सचेत रहना चाहिए। सोच-समझ कर निवेश किया जाना आवश्यक है। लोगों को झूठी फोन कॉल्स को नजरअंदाज करना चाहिए। किसी भी प्रकार की लॉटरी के खुलने या फोन पर अपने को बैंक का प्रतिनिधि या अधिकारी बोलने वाले को अपने डेबिट कार्ड, एटीएम कार्ड व आधार कार्ड के नंबर कभी न बताएं, क्योंकि इसी तरह के मामलों में धोखाधड़ी की घटनाएं हो रही हैं। इसके अलावा ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए भी सावधानी से काम करें, क्योंकि भोले-भाले लोग इनके झांसे में आकर भारी नुकसान का सामना कर रहे हैं। सावधानी आपको स्वयं ही बरतनी होगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि नोटों पर कभी भी कुछ न लिखें। यदि लिखा हुआ नोट आपके पास आ भी जाए तो रिजर्व बैंक से ऐसा कोई आदेश नहीं है कि कोई बैंक या दुकानदार उसे न चलाए। केंद्रीय सरकार व रिजर्व बैंक द्वारा लोगों के लिए अनेक बीमा योजनाएं चलाई गईं हैं, जिसमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में मात्र 12 रुपए का प्रीमियम देना होता है। जीवन ज्योति बीमा योजना में दो लाख रुपए का बीमा होता है, जिसके लिए लोगों को वर्ष में एक बार 330 रुपए का प्रीमियम देना होता है। इसी प्रकार सुकन्या समृद्धि योजना के तहत दस साल तक की कन्याओं के लिए बीमा योजना चलाई गई है, जिसमें टैक्स की पूरी तरह छूट मिलती है। बायो वंदना योजना के तहत पेंशन योजना चलाई गई है। एक बार में 7-50 लाख रुपए तथा 1-50 लाख रुपए जमा करने पर 5000 रुपए व 1000 रुपए की पेंशन सुविधा दी जाती है और साथ में जमा किया गया धन भी सुरक्षित रहता है। उपस्थित आरबीआई के प्रतिनिधियों ने बताया कि म्युचुअल फंड में पैसा वही व्यक्ति लगा सकता है जिसमें जोखिम उठाने की हिम्मत हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App