रोहतांग खुला, कबायली खुश

By: Dec 3rd, 2017 12:05 am

 केलांग  — करीब छह माह के लिए विश्व भर से कटे रहने वाले जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के लोग इस बार दिसंबर माह में भी रोहतांग खुला होने के चलते विश्व भर से जुडे़ हैं। गत रोज लाहुल में हुई भारी बर्फबारी के बाद हालांकि दर्रा बंद हो चुका था, लेकिन कोकसर सहित केलांग में फंसे लोगों को निकालने के लिए जिला प्रशासन व बीआरओ ने रोहतांग दर्रा बहाल किया था। ऐसे में अब दर्रा बहाल होने के कारण लाहुल वासी लाहुल से जिला कुल्लू और कुल्लू से लाहुल आ-जा रहे हैं। सर्दियों में रोहतांग दर्रा बंद होने के बाद लाहुलवासियों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए यहां तड़पना पड़ता था, लेकिन दिसंबर माह में भी दर्रा बहाल होने पर लाहुल के बीमार मरीज आसानी से कुल्लू जिला में उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। शनिवार को लाहुल से कुछ मरीजों को छोटे वाहन में क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया गया, जहां पर इन मरीजों का उपचार चल रहा है। यही नहीं जो  लोग दर्रा बंद होने पर लाहुल में फंसे थे और लाहुल जाने वाले कुल्लू में फंसे थे, वे भी अब अपने-अपने घरों की ओर निकल रहे हैं। शनिवार को अपने परिवार के साथ केलांग आए श्याम कुमार ने बताया कि वह बस सेवा के माध्यम से कुल्लू पहुंचे हैं। हालांकि रास्ते में बर्फ अधिक है, लेकिन बीआरओ की मदद से आसानी से वाहन दर्रा पार कर रहे हैं। खास तौर पर मरीजों को केलांग से समय पर कुल्लू उपचार के लिए पहुंचाया जा रहा है। फिलहाल मौसम साफ होने तक लाहुल वासी दर्रा पार कर सकेंगे लेकिन अगर अब भारी बर्फबारी होती है तो लाहुल जाने वाले लोगों के लिए हेलिकॉप्टर ही एकमात्र सहारा होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App