वर्ल्ड रिकार्ड बनाने उतरेगी विराट सेना

By: Dec 2nd, 2017 12:08 am

नई दिल्ली – विजय रथ पर सवार विश्व की नंबर एक भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के लगातार नौ सीरीज जीतने के विश्व रिकार्ड की बराबरी करने से महज एक कदम दूर है। कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम को दो दिसंबर से फिरोजशाह कोटला मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेलना है। मेजबान भारतीय टीम नागपुर में हुए दूसरे टेस्ट को पारी और 239 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए हैं। कोटला के रिकार्ड को देखकर ऐसा लगता है कि टीम इंडिया लगातार नौ सीरीज जीतकर आस्ट्रेलिया के विश्व रिकार्ड की बराबरी कर लेगी। आस्ट्रेलिया की टीम ने 2005 से 2008 के बीच में लगातार नौ सीरीज जीती थी। फिरोजशाह कोटला मैदान पर भारत पिछले 30 वर्षों से अपराजेय रहा है। श्रीलंका सीरीज के बाद भारत को अगले वर्ष जनवरी में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है, जहां उसे तेज और उछाल भरी पिचों का सामना करना होगा। कप्तान विराट खुद खिलाडि़यों को इस बात का संकेत दे चुके हैं कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका में मिलने वाली कड़ी चुनौतियों के लिए तैयार रहना होगा। विराट ने कहा, दक्षिण अफ्रीका की पिचों को देखते हुए ही हमने ऐसी पिचें तैयार करने के लिए कहा है, जो तेज गेंदबाजों के लिए मददगार हो। तैयारी के लिए हमारे पास अब ज्यादा समय नहीं बचा है, इसलिए हमें इसका इस्तेमाल करना होगा। आगामी दौरा हमारे लिए एक बड़ा दौरा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App