वादों से मुकरी कैप्टन सरकार

By: Dec 16th, 2017 12:02 am

चंडीगढ़़ में आप नेता ने पंजाब सरकार पर छोड़े तीखे बाण 

चंडीगढ़— पंजाब आम आदमी पार्टी (आप) ने कैप्टन अमरेंदर सिंह सरकार पर राज्य को वित्तीय आपातकाल में झोंक देने का आरोप लगाया है। पार्टी के सह-प्रधान अमन अरोड़ा ने शुक्रवार को कहा कि श्री सिंह ने चुनाव के दौरान पंजाब को आर्थिक संकट से उबारने के लोगों को सब्जबाग दिखाए थे, लेकिन अपने दस महीनों के कार्यकाल के दौरान पंजाब की आर्थिक स्थिति सुधरने के बजाय बिगड़ी है, जिसकी कीमत राज्य के हर वर्ग को चुकानी पड़ रही है। वित्तीय एमरजेंसी के चलते सरकारी स्कूलों में जरूरतमंद बच्चों को कड़ाके की ठंड में सर्दी की वर्दी और न ही किताबें मुहैया करवाई गई हैं। आप नेता ने कहा कि विधानसभा चुनाव में 2500 रुपए प्रति महीना वृद्धावस्था पेंशन का वादा करने वाले कैप्टन सिंह ने बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को पिछले आठ महीनों से 500 रुपए  मासिक पेंशन भी नहीं दी। सरकारी और अर्द्ध-सरकारी संस्थानों के कर्मचारियों को कई-कई महीनों से वेतन नहीं मिल रहा। विश्वविद्यालयों से लेकर राष्ट्रीय माध्यमिक स्कूल शिक्षा अभियान के अध्यापकों और स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कई श्रेणियों के कर्मचारियों को समय पर तनख्वाह नहीं मिल रही। कैप्टन सरकार ने ताजा दिशा-निर्देश जारी कर अपने विभागीय प्रमुखों को अगले वित्तीय वर्ष से संबंधित नए विकास कार्य पर रोक के साथ-साथ प्रस्ताव भेजने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। राज्य की लिंक सड़कों की हालत दयनीय है। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार किसानों-खेत मजदूरों, बेरोजगारों और बजुर्गों के किए सभी चुनावी वादों को लागू करने से मुकर गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App