वूमन इंपावरमेंट को नाहन में मैराथन

By: Dec 18th, 2017 12:08 am

नाहन — सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के सैकड़ों लोग रविवार को नारी सशक्तिकरण के लिए सड़कों पर उतरे। पहली बार नाहन में आयोजित की जा रही नाहन मैराथन में समाज के हर वर्ग के लोगों ने अपनी हिस्सेदारी दी। अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन व माता पद्मावती एजुकेशनल सोसायटी द्वारा आयोजित पहली नाहन मैराथन को भारतीय सेना के मेजर जनरल व नाहन के बेटे अतुल कौशिक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सिरमौर जिला के जाने माने धावक सुनील शर्मा व भारतीय महिला कबड्डी टीम की कप्तान व शिलाई की बेटी प्रियंका नेगी विशेषतौर पर उपस्थित थी। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मेजर जनरल अतुल कौशिक ने अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की पीठ थपथपाते हुए कहा कि यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम है।  इस अवसर पर धावक सुनील शर्मा व कबड्डी प्लेयर प्रियंका नेगी ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रोबेशन डा. मोनिका ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया। इस अवसर पर माता पद्मावती एजुकेशनल सोसायटी के चेयरमैन अनिल जैन व महासचिव सचिन जैन ने मुख्यातिथियों का स्वागत किया तथा उन्हें विशेष स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। मुख्यातिथि मेजर जनरल अतुल कौशिक ने हरी झंडी दिखाकर नाहन मैराथन को चौगान मैदान से रवाना किया। सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागी चौगान से होते हुए मालरोड, गुन्नूघाट, रानीताल गेट, कच्चा टैंक, वाल्मीकि नगर, गोबिंदगढ़ मोहल्ला से होते हुए मैराथन वापिस चौगान मैदान में संपन्न हुई। तीन श्रेणियों में आयोजित इस मैराथन दौड़ में संजीत ने प्रथम स्थान, अर्पित ने दूसरा तथा तेजेंद्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर श्रेणी में अंजु तोमर प्रथम, पुरुष वर्ग में समीर ने पहला स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा विशाल व ईशान दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। मास्टर श्रेणी में संजीव कुमार प्रथम, महिंद्रो देवी व कंवर धन्जय दूसरे स्थान पर, जबकि आशीष तीसरे स्थान पर रहे। इस अवसर पर नाहन मैराथन के प्रतिभागियों में से शीर्ष 50 स्थान पर आने वाले धावकों को भी अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की ओर से विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की उपप्रधानाचार्य सपना सोलंकी ने समारोह के अंत में मुख्यातिथि व अन्य प्रतिभागियों का  आभार जताया।

शहर की सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब

अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन द्वारा पहली बार नाहन में आयोजित की जा रही नाहन मैराथन दौड़ को लेकर लोगों में खासा उत्साह था। शहर की सड़कों पर जैसे ही नाहन मैराथन आरंभ हुई तो मानों सैकड़ों की संख्या में नाहन के लोग महिला सशक्तिकरण का संदेश लोगों को दे रहे थे। इस अवसर पर माता पदमावती एजुकेशनल सोसायटी के सदस्यों में प्रो. अमर सिंह चौहान, डा. केसी शर्मा, प्रतिभा कौशिक, मनीष जैन आदि उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App