शाहपुरकंडी में समझाया मिट्टी का महत्त्व

By: Dec 7th, 2017 12:01 am

शाहपुरकंडी — विश्व मिट्टी दिवस के उपलक्ष्य में पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिर्वसिटी के कृषि विज्ञान केंद्र घो में प्रोफेसर डा. अमित कौल की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया। सेमिनार में बागवानी विकास अफसर डा. जतिंद्र कुमार विशेषतौर पर उपस्थित हुए। इस मौके पर डा. अमित कौल ने किसानों को मिट्टी के महत्त्व के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मिट्टी कुदरती चीज है, जिससे खाद्य पदार्थ और अन्य कई चीजें मिलती हैं। कार्यक्रम में डा. सुशील कश्यप ने किसानों को फसलों की बीमारियों और उनकी संभाल के बारे में जानकारी दी। पठानकोट के मुख्य खेतीबाड़ी अफसर डा. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि मिट्टी की जांच जरूर करवानी चाहिए, ताकि समय रहते इसकी संभाल की जा सके और खादों का सही इस्तेमाल किया जा सके। इस मौके पर जंगलात विभाग से अनु, डा. विक्रमजीत सिंह, डा. एचएस बैंस, डा. हरप्रीत सिंह, डा. पूर्वा जग्गी, मनदीप, अंजू सहित किसान करनैल सिंह, रामेश्वर नाथ, भारत भूषण, राजीव कुमार, मीत सिंह, सतपाल, रछपाल सिंह और बलदेव राज शर्मा आदि मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App