शिकायत करने वालों के नाम-पते सही नहीं

By: Dec 12th, 2017 12:01 am

शिमला — हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. एडीएन बाजपेयी पर सरकार की ओर से बिठाई गई जांच आगे नहीं बढ़ पा रही है। सरकार की ओर से जांच अधिकारी को मामले पर जांच सौंपे हुए दो सप्ताह से अधिक का समय बीत रहा है, लेकिन अभी तक जिन शिकायतकर्ताओं के आरोपों पर यह जांच बिठाई गई है, उन्हीं तक जांच अधिकारी नहीं पहुंच पाए हैं। शिकायतकर्ताओं की ओर से पूर्व कुलपति के खिलाफ जो आरोप लिखित रूप में लगाए गए हैं, उनमें अपनी वास्तविक पहचान उजागर नहीं की है। एक शिकायतकर्ता बाबू राम और एक अन्य महिला जिसके द्वारा भर्तियों में पैसे के लेन-देन के साथ ही यौन उत्पीड़न का आरोप पूर्व कुलपति पर लगाए गए हैं, उनकी सही पहचान और पता पत्रों में शामिल नहीं है। जांच में यह दो शिकायकर्ता अहम पहलु हैं। इनके द्वारा गंभीर आरोप पूर्व कुलपति प्रो. एडीएन बाजपेयी पर लगाए गए हैं। सरकार ने जांच तो बैठा दी है, लेकिन शिकायतकर्ता को किस तरह खोजा जा सके, अब यह टेढ़ी खीर जांच अधिकारियों के लिए साबित हो रही है।

 

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App