शिवा स्कूल में ‘इतनी सी हंसी’

By: Dec 24th, 2017 12:08 am

घुमारवीं — शिवा इंटरनेशनल स्कूल घुमारवीं में शनिवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की धूम रही। समारोह के दूसरे दिन एसपी अंजुम आरा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।  समारोह का श्ुभारंभ मुख्यातिथि ने विद्या की देवी मां सरस्वती के फोटो के समक्ष द्वीप प्रज्वलित करके किया। मुख्यातिथि ने स्कूल के मेधावी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। समारोह में स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांधा, जबकि स्कूल प्रधानाचार्या डा. शिल्पा गोयल ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। शनिवार को समारोह में कक्षा तृतीय से कक्षा नौवीं तक के बच्चों  ने भाग लिया। बच्चों ने स्वागतम गीत, स्वागत नृत्य, देवा श्रीगणेशा, बम-बम भोले, आशांए, हिमाचली नाटी, हिंदी नाटक (मेरा भारत स्वच्छ हो), पंजाबी नृत्य, इतनी सी हंसी, लावणी नृत्य, संस्कृत गीत, मेरा जूता है जापानी, बूमरो कश्मीरी नृत्य, धाकड़, हौरर एक्ट, भस्मासुर-मोहनी नृत्य, अनेकता मे एकता लिए नाटक मंचन, देशभक्ति भावना दर्शाते बच्चे व पंजाबी गिद्दा सहित अन्य मनमोहक प्रस्तुतियां देकर समां बांधा। । इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि डा. अमित बंसल (पिं्रसीपल शिवा इंजीनियरिंग कालेज)एवं डा. हर्षा  एनएम (प्रिंसीपल बीएएमएस कालेज व हास्पिटल), शिवा शिक्षा समिति के प्रबंध निदेशक ई. पुरुषोत्तम शर्मा (जिला पार्षद), सचिव मधु शर्मा, रविंद्र शर्मा व स्कूल प्रधानाचार्या डा. शिल्पा गोयल सहित शिवा शिक्षा समिति के चेयरमैन भगतराम शर्मा ने सभी अभिभावकों, बच्चों व समस्त शिवा परिवार को शुभकामनाएं दीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App