शीघ्र शुरू हो रिंग रोड परियोजना

By: Dec 15th, 2017 12:02 am

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री विज

अंबाला— स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ने जिला के पांच राष्ट्रीय राजमार्गों को जोडने वाली रिंग रोड़ परियोजना को शीघ्र आरंभ करवाने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी से उनके कार्यालय में भेंट की। श्री विज ने केन्द्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि यह परियोजना अंबाला जिला के विकास की रीढ़ है और इसके पूरा होने से न केवल जिला के विकास को तेजी मिलेगी बल्कि भारी वाहनों के कारण प्रतिदिन अंबाला छावनी और अम्बाला शहर में पेश आने वाली यातायात समस्या से भी स्थाई निजात मिल पाएगी। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के प्रयासों से ही केंद्रीय सडक़ परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने अंबाला के लिए इस महत्वाकांक्षी परियोजना की घोषणा की थी। यह परियोजना पूरी होने से अंबाला-दिल्ली मार्ग से अंबाला, जगाधरी मार्गए अंबाला, चंडीगढ़ मार्ग को जोडने का रास्ता और दोनो शहरों के लिए बाईपास जैसा सुगम मार्ग उपलब्ध होगा। इस परियोजना को लेकर स्वास्थ्य मंत्री लोक निर्माण विभाग के स्थानीय अधिकारियों के साथ गत एक वर्ष में कईं बैठकें कर चुके हैं और उन्होंने विभाग द्वारा तैयार किए गए नक्शे में कईं संशोधन करवाने के बाद यह परियोजना केंद्र को भेजी गई थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App