श्रीसाई इंस्टीच्यूट्स में प्रतिभा का प्रदर्शन

By: Dec 21st, 2017 12:02 am

पठानकोट— श्रीसाई ग्रुफ ऑफ इंस्टीच्यूट्स बधानी (पठानकोट) के चेयरमैन इंजीनियर एसके पुंज, एमडी तृप्ता पुंज तथा वाइस प्रेजिडेंट कंवर तुषार पुंज की अगवाई में ग्रुप शिक्षा के क्षेत्र के साथ-साथ अन्य सामाजिक, सांस्कृतिक तथा शैक्षणिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग ले रहा है। विद्यार्थियों की प्रतिभा को उजागर करने के लिए समय-समय पर ग्रुप में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाई जाती हैं। पिछले वर्ष की भांति इस बार भी ग्रुप के बाबू राम लुभाया पुंज ऑडिटोरियम में साइंस प्रोजेक्ट-कम-एग्जीविशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पठानकोट जिला के 22 स्कूलों के विद्यार्थियों के 61 प्रोजेक्ट शामिल हुए। इस समारोह में मुख्यातिथि डा. अमित महाजन( एसडीएम, पठानकोट) थे। प्रतियोगिता में शामिल होने के अतिरिक्त अलग-अलग स्कूलों के करीब 400 विद्यार्थियों ने कैंपस विजिट भी की। सतीश शर्मा (प्रिंसीपल, डीपी एस बधानी), डा. आलोक कुमार, प्रो. प्रेम चंद, इंजी. एनएस सैणी तथा इंजी. प्रणव गुप्ता ने जज की भूमिका बाखूबी निभाई। मुख्यातिथि विद्यार्थियों के प्रोजेकट देखकर बहुत ही प्रभावित हुए। इस अवसर पर ग्रुप के डीजी प्रो. एसके मुरगई, प्रिंसीपल डा. योगेश भूमिया, डा. याहिद, अली डायरेक्टर अकादमिक सरदार रणजी सिंह, अश्विनी शर्मा सभी विभागों के विभागाध्यक्ष तथा अध्यापक भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App