संगठनों में नए चेहरों को तरजीह

By: Dec 26th, 2017 12:15 am

जयराम को कमान सौंपने के बाद बदलाव के संकेत, हाइकमान और सरकार को प्रदेश में विश्वसनीय लोगों की तलाश

धर्मशाला— प्रदेश की नई जयराम सरकार में संगठनात्मक चेहरों को तरजीह मिल सकती है। युवा व संगठन के लिए समर्पित लोगों को आगे लाने की दिशा में काम करने का इशारा करने वाली भाजपा हाइकमान द्वारा जयराम ठाकुर को कमान सौंपने के साथ ही मंत्रिमंडल सहित विभिन्न निगमों एवं बोर्डों में भी नए चेहरों को लाया जा सकता है। इतना ही नहीं, अफसरशाही में भी बड़े बदलाव की तैयारी को छंटनी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री डेजीगनेट जयराम ठाकुर भी इस बात का ऐलान कर चुके हैं कि थके-हारे लोगों के बजाय नए चेहरों को आगे लाया जाएगा। ऐसे में शांता-धूमल के बाद हुए अब नए युग के उदय के साथ ही जयराम समर्थित नए लोग भी सत्ता के इर्द-गिर्द देखने को मिल सकते हैं। मुख्यमंत्री भी ऐसे ही लोगों को अपने आसपास रखना चाहेंगे, जो उनके या पार्टी के विश्वसनीय लोग हों। प्रदेश की नई सरकार के समक्ष कई चुनौतियां हैं। शांता, धूमल और नड्डा के अलावा संघ और विद्यार्थी परिषद से लेकर तमाम सहयोगी संगठनों की उम्मीदें व दबाव उनके साथ हैं। इसके अलावा सबसे बड़ी चुनौती 2019 भी साथ ही आकर खड़ी हो रही है। इसके लिए जयराम ठाकुर सरकार को केंद्र की मोदी सरकार के हिसाब से चलना होगा। ऐसे में सत्ता का संतुलन साधने के लिए जयराम ठाकुर को इन सभी चुनौतियों से पार पाने के लिए संगठनात्मक व विश्ववसनीय लोगों को आगे लाना होगा। ऐसे में मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर सचिवालय व जिला मुख्यालयों तक में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है। पिछली भाजपा सरकार में महत्त्वपूर्ण पदों पर आसीन रहे अधिकारियों के बजाय इस बार नए चेहरों को स्थान मिल सकता है। प्रदेश भाजपा से गुटबाजी समाप्त करने के केंद्र के एजेंडे को देखते हुए भी व्यक्ति आधारित पार्टी के बजाय संगठन आधारित पार्टी बनाने के लिए भी जयराम सरकार को विश्वसनीय लोगों की तलाश करनी पड़ेगी। संगठन के घड़े हुए व विश्वास पात्र नेताओं और अधिकारियों की तलाश शुरू हो गई है। सत्ता का केंद्र बदलने के साथ ही ओहदा पाने को सैकड़ों लोगों ने इन दिनों शिमला और दिल्ली में डेरा जमाकर कदमताल शुरू कर दी है, लेकिन अब हर तरह से छंटनी हो रही है। इसके चलते मुख्यमंत्री कार्यालय व उससे जुड़े मसलों को लीक कर राजनीतिक एजेंडा न बनाया जा सके। उधर, विद्यार्थी से निकल कर प्रदेश भाजपा के संगठन मंत्री रहे महेंद्र पांडे अब केंद्र में जड़ें जामाए हुए हैं उन्होंने भी लिखा है कि लंबे समय से पोषित सपना साकार हुआ। ऐसे में जयराम की ताजपोशी के बाद लंबे समय से अपनी बारी के इंतजार में बैठे चेहरों को नई जिम्मेदारी मिलने की उम्मीद जगी है।

अब तो नारे-जयकारे भी बदले

सत्ता की धुरी बदलते ही नारे और जयकारे भी बदल जाते हैं। अभी जयराम ठाकुर ने शपथ भी ग्रहण नहीं की है, लेकिन भाजपाइयों ने जय श्रीराम राम के बजाय जय राम भाई जी कहने शुरू कर दिया है।  इतना ही नहीं, कुछ तो जय राम श्रीराम जय जय राम कह रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App