सचिन दौड़ा सबसे तेज

By: Dec 9th, 2017 12:07 am

चंबा – चंबा मिलेनियम एजुकेशन सोसायटी की ओर से चंबा मिलेनियम बीएड कालेज व चंबा मिलेनियम आईटीआई के बीच आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन छात्र वर्ग की सौ मीटर दौड़ में सचिन ने पहला, मुकेश ने दूसरा व अजय ने तीसरा स्थान पर रहा। छात्रा वर्ग में मनीषा पहले, इंदिरा दूसरे व पूजा तीसरे स्थान पर रही। ज्वेलिंग थ्रो के छात्र वर्ग मुकाबले में बीएड कालेज के ओमप्रकाश पहले, मिलेनियम आईटीआई के अंकित व देशराज क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग में रजनी पहले, ज्योति दूसरे व शालिनी तीसरे स्थान पर रही। शॉटपुट छात्र वर्ग में अभिषेक ने पहला, सतीश ने दूसरा और मोहित ने तीसरा स्थान हासिल किया। छात्रा वर्ग में पल्लवी प्रथम, निशा द्वितीय और सपना व मीमो संयुक्त तौर पर तृतीय रही। इसी तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान खो-खो, कबड्डी, वालीबाल व कुश्ती के अलावा एथलेटिक्स आदि के मुकाबले करवाए गए। प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेतों को सालाना समारोह के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता के समापन मौके पर कालेज के प्रशासनिक अधिकारी आकाश महाजन ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए कालेज व आईटीआई स्टाफ के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने विजेता व उपविजेता छात्र खिलाडि़यों को भी बेहतर प्रदर्शन के लिए मुबारकबाद दी। इस मौके पर मिलेनियम बीएड कालेज व मिलेनियम आईटीआई का स्टाफ  मौजूद रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App