सड़कें खोलने को 229 जेसीबी तैनात, फील्ड स्टाफ की छुट्टियां रद्द

By: Dec 15th, 2017 12:01 am

शिमला— बर्फबारी से निपटने के लिए लोक निर्माण विभाग अलर्ट हो गया है। विभाग ने बंद सड़कों को खोलने के लिए करीब पौने पांच सौ मशीनें तैनात की हैं। इसके अलावा बर्फबारी वाले क्षेत्रों में करीब दस हजार मजदूरों और कर्मचारियों को तैनात किया है, जबकि मजदूरों और फील्ड स्टाफ की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई है। कर्मचारियों को केवल आपातकाल में ही अवकाश मिलेगा। सड़कों को खोलने के लिए विभाग ने 129 डोजर, 229 जेसीबी और 20 रोबोट तैनात किए हैं। इसके अलावा करीब दस हजार बेलदारों को भी तैनात कर रखा है। इन इलाकों में फील्ड स्टाफ की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं। विभागीय अधिकारियों की मानें तो बर्फबारी के दौरान सड़कों को खोलने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। राज्य में पर्याप्त संख्या में मशीनें तैनात की गई हैं।

बारिश-बर्फबारी के बाद यहां बिगड़ जाते हैं हालात

हिमाचल में बर्फ वाले सबसे ज्यादा क्षेत्र शिमला, किन्नौर, चंबा और कुल्लू जिला में हैं। इसके अलावा जनजातीय क्षेत्र लाहुल-स्पीति और चंबा जिला के पांगी व भरमौर के इलाकों में भी बर्फ गिरती है। शिमला जिला में शिमला, ठियोग, चौपाल, रोहड़ू, डोडरा क्वार, रामपुर के कई इलाके बर्फवाले क्षेत्र हैं, वहीं किन्नौर जिला का अधिकांश क्षेत्र बर्फबारी से ढक जाता है। इसी तरह कुल्लू जिला में ऊंचाई वाले इलाके, मनाली, बंजार और आनी व निरमंड क्षेत्र की सडक़ें भी बर्फ के दौरान बंद हो जाती हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App