सबूत खुर्द-बुर्द करने लगा निगम

By: Dec 21st, 2017 12:06 am

हिमाचल परिवहन मजदूर संघ के अध्यक्ष ने विजिलेंस को दी लिखित शिकायत

बिलासपुर—  हिमाचल परिवहन मजदूर संघ के अध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर ने निगम प्रबंधन की घेरेबंदी की है। आरोप लगाया है कि प्रबंधन भ्रष्टाचार के सुबूतों को मिटाने का प्रयास कर रहा है। इसे हर हाल में रोका जाना नितांत आवश्यक है। विजिलेंस से आग्रह है कि वह इस रिकार्ड को जल्द ही अपने कब्जे में ले, ताकि समय रहते निगम प्रबंधन में हुए कृत्यों का पर्दाफाश हो सके। बुधवार को यहां तथ्यों के साथ जारी किए गए बयान में शंकर सिंह ठाकुर ने कहा कि निगम प्रबंधन अब सुबूतों को मिटाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के तथ्यों को मिटाने के लिए लिखित में आदेश जारी हुए हैं। सत्ता परिवर्तन होने पर अब एचआरटीसी में भर्तियों से संबंधित और अन्य रिकार्ड को डिस्ट्रॉय करने के आदेश हुए हैं। यह सारा कार्य गत 5 वर्षों में एचआरटीसी में हुए भ्रष्टाचार व भर्तियों के भाई भतीजावाद बसों की खरीद फ्रोख्त, बस अड्डों को लीज पर देने का घोटाला, वैट लीजिंग जैसे घोटालों के संदेहास्पद रिकार्ड को खुर्द-बुर्द करने का हथकंडा अपना रहा है। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी में गत 3 वर्षों से भ्रष्टाचार के गहरे आरोपों से घिरे प्रबंध निदेशक ने अब खुद को सेफ करने के लिए यह अनोखा तरीका अपनाया है, जिसकी लिखित शिकायत मैंने विजिलेंस ब्यूरो को कर दी है।  उन्होंने कहा कि प्रबंधन मंत्री को बचाने के लिए इस डाउटफुल रिकार्ड को डिस्ट्रॉय करने में कुछ भी कर सकता है, जिसकी बोरियां भरकर एचआरटीसी मुख्यालय के कमरे के बाहर रख दी गई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App