सब तक पहुंचे योजनाओं का लाभ

By: Dec 27th, 2017 12:02 am

इनेलो नेता ने भाजपा पर छोड़े तीखे बाण;बोले, नाकाम रही सरकार

 पंचकूला— भाजपा सरकार जितना ज्यादा डिजिटल पर जोर देकर योजनाओं की स्पीड बढ़ाने की राह पर चल रही है,  उतना ज्यादा योजनाएं ठप होती जा रही हैं। सरकार ने ऑनलाइन वितरण प्रणाली के माध्यम से राशन देने की पहल तो शुरू करवा दी, लेकिन इस योजना की बेहतरी के लिए काम नहीं किया गया, क्योंकि हर माह में राशन वितरण करने के लिए जब ऑनलाइन प्रक्रिया प्रारंभ होती है तो फिर लोगों को सिवाय इंतजार के कुछ नहीं मिलता यह आम बात हो गई है कि मशीनों में फाल्ट आता है और इसके लिए विभाग और सरकार की नीतियां जिम्मेदार हैं। यह बात इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के कालका से पूर्व विधायक एवं पंचकूला जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कही। उन्होंने कहा कि राशन वितरण प्रणाली को सरल बनाया जाए,  ताकि लोग परेशान न हों, लोग रोजाना समय निकाल कर राशन लेने के लिए आते हैं, लेकिन वो पूरा दिन इंतजार करते रहते है और मोरनी जैसे क्षेत्र में तो दूर-दूर से लोग राशन लेने के लिए आते हैं और खाली हाथ वापस लौट जाते हैं। प्रदीप चौधरी ने कहा कि वर्ष-2016 में पीओएस डिवाइस से राशन वितरण की पहल की गई और उससे पहले की जो लिस्ट है,  जिनके नाम दर्ज हो गए और आधार से लिंक हो गए,  उन्हें तो राशन मिल रहा है, लेकिन लाभार्थी होने के बावजूद भी काफी लोगों को राशन नहीं मिल रहा है,  क्योंकि उन लोगों को लिंक नहीं किया गया और लिंक करना विभाग का काम है और लोग दफ्तरों में जाते हैं और यहां तक डीसी तक भी गुहार लगाते हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। चौधरी ने सरकार के बाजरे वितरण पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि सरकार बाजरे की एवज में गेहूं में कटौती कर रही है और कितना बाजरा दे रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App