समाज के दुश्मनों को चढ़ाएं सूली

By: Dec 13th, 2017 12:20 am

पांवटा में मस्जिद तोड़फोड़ से समुदाय में आक्रोश, एसडीएम से मांगी सख्त कार्रवाई

पांवटा साहिब— पांवटा साहिब के मेलियों स्थित मस्जिद में पवित्र कुरान जलाने और तोड़फोड़ के मामले में पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने फांसी देने की मांग की है। मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में समुदाय के लोग रैली की शक्ल में एसडीएम कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपकर आरोपी को फांसी की सजा दिलवाने की मांग की। लोगों ने अंदेशा जताया है कि इस मामले में और लोगों की भी संलिप्तता हो सकती है, इसलिए जल्द से जल्द अन्य आरोपियों को भी पकड़ा जाए। जानकारी के मुताबिक तय समय के मुताबिक मंगलवार को सुबह 11 बजे समुदाय के सैकड़ों लोग यहां की जामा मस्जिद में एकत्रित हुए। यहां पर बैठक करने के बाद सभी रैली की शक्ल में बाजार होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। लोगों को संबोधित करते हुए मुस्लिम नेताओं ने कहा कि ऐसा कुकृत्य करने वाला किसी धर्म या संप्रदाय का नहीं होता। ऐसे लोग समाज व संप्रदाय की एकता के लिए खतरा होते हैं। इसलिए ऐसे लोगों को समाज में रहने का कोई हक नहीं है। हालांकि कुछ लोग पुलिस की जांच से अभी भी संतुष्ट नहीं थे । लोगों ने पुलिस से मांग की है कि 10 दिन के भीतर सभी अपराधियों को पकड़ा जाए। मिनी सचिवालय में एसडीएम को ज्ञापन देकर फिर पांवटा थाने के सामने से होते हुए वापस जामा मस्जिद लौट गए।  उधर डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान ने बताया कि मस्जिद मामले में पकड़े गए आरोपी साजिद को पांवटा की अदालत में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने उसे चार दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। उससे मामले के बारे में पूछताछ की जाएगी। अन्य लोगों की संलिप्तता की संभावनाओं पर उन्होंने कहा कि जांच जारी है।

22 को महापंचायत

संयुक्त कमेटी ने फैसला लिया है कि मामले की  जांच के लिए पुलिस को दस दिन का समय दिया जाए।    नजाकत अली हाशमी, नासिर रावत, नसीम नाज, असगर अली आदि ने बताया  मामले का पूरी तरह से पर्दाफाश नहीं हुआ तो क्षेत्र की जनता बड़ा आंदोलन करेगी। इस मामले को लेकर 22 दिसंबर को जुम्मे के दिन पांवटा के जामा मस्जिद में फिर एक महापंचायत होगी,जिसमें आगामी रणनीति बनाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App