सिरमौर में लहलाएंगे सेब-आड़ू प्लम-आम व अखरोट के बागीचे

By: Dec 26th, 2017 12:05 am

नाहन – यदि सब कुछ ठीकठाक रहा व उद्यान विभाग की योजना सफल रही तो वह दिन दूर नहीं, जब सिरमौर भी बागबानी का हब बनेगा। उद्यान विभाग द्वारा जिला सिरमौर में आने वाले समय में करीब दो लाख से अधिक उन्नत्त किस्मों के फलदार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। उद्यान विभाग का टारगेट है कि जिला सिरमौर में फलोत्पादन का लक्ष्य 25 हजार मीट्रिक टन प्रतिवर्ष तक बढ़ाया जाए। वर्तमान में जिला सिरमौर में करीब 23 हजार मीट्रिक टन विभिन्न प्रजातियों के फलों का उत्पादन होता है। इस वर्ष विभाग द्वारा करीब अढ़ाई सौ हैक्टेयर अतिरिक्त जमीन को बागबानी के अधीन लाने की योजना बनाई गई है। जानकारी के मुताबिक जिला सिरमौर में वर्तमान में करीब साढ़े 1500 हैक्टेयर से अधिक भूमि पर फलोत्पादन होता है। विभाग द्वारा जिला सिरमौर के विभिन्न क्षेत्रों में करीब 2.04 लाख फलदार पौधे लगाने की योजना बनाई है। इनमें पांवटा विकास खंड में 40 हजार, शिलाई में 40 हजार, नाहन में 40 हजार तथा राजगढ़ विकास खंड में करीब 84 हजार फलदार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। विभाग द्वारा बागबानों को न केवल अनुदान पर पौधों का वितरण किया जा रहा है, बल्कि जागरूकता शिविरों व सूखा राहत के तहत बागबानों को निःशुल्क फलदार पौधे देने का भी प्रावधान है। उद्यान विभाग द्वारा बागबानों को 25 प्रतिशत के अनुदान पर उन्नत्त किस्मों के पौधे दिए जा रहे हैं। विभाग द्वारा इस वर्ष जिला सिरमौर में 250 हैक्टेयर जमीन पर फलदार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इनमें कुछ पौधे सर्दियों के सीजन में, जबकि कुछ फलदार पौधे बरसात के सीजन में लगाने की योजना है।

इन फलदार पौधों से लहलहाएगा सिरमौर

विभाग द्वारा सेब स्टैंडर्ड, सेब स्पर, प्लम, आड़ू, अखरोट, कीवी, बादाम, आम, लीची, अमरूद, चिकू, पपीता, किन्नू, मौसम्मी, संतरा, गर्लगल, अंगूर, नींबू आदि के उन्नत्त किस्मों के फलदार पौधे कृषकों को उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। विभाग द्वारा सेब की कई उन्नत्त किस्में , जो विभाग की विभिन्न नर्सरियों में तैयार की गई हैं का वितरण किया जा रहा है। इसके अलावा विभाग विदेशों से भी उन्नत्त किस्म के फलदार पौधे आयात करता है।

क्या कहता है विभाग

उद्यान विभाग जिला सिरमौर के मुताबिक जिला सिरमौर में इस वर्ष करीब 250 हैक्टेयर भूमि बागबानी के तहत लाने की योजना है। उद्यान उपनिदेशक सिरमौर डा. रामलाल ने बताया कि विभाग द्वारा जिला में इस वर्ष 2.04 लाख फलदार पौधे किसानों को वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जागरूकता शिविरों व सूखा राहत के तहत बागबानों को निःशुल्क फलदार पौधे दिए जाते हैं, जबकि अन्य पौधे 25 प्रतिशत के अनुदान पर किसानों को दिए जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App