सैलरी न मिलने से कर्मचारियों में रोष

By: Dec 5th, 2017 12:02 am

तलवाड़ा — ब्लॉक तलवाड़ा में अकाली-बीजेपी सरकार द्वारा जो सेवा केंद्रों का कार्य आरंभ किया था, आज उन सेवा केंद्रों पर कांग्रेस सरकार के आने से प्रश्न चिन्ह लग गया है। भाजपा मंडल प्रधान तलवाड़ा अमनदीप हैप्पी ने कहा कि अकाली-बीजेपी सरकार में ब्लॉक तलवाड़ा में लोगों की सहूलियत के लिए आठ सेवा केंद्र शुरू किए थे, परंतु कांग्रेस सरकार ने इन सेवा केंद्रों में काम करने वाले मुलाजिमों को को पिछले तीन-चार माह से सैलरी नहीं दी है। सरकार द्वारा एससीबीसी के सर्टीफिकेट, बिजली का मीटर लगाने आदि की फीस में वृद्धि कर दी, जिससे लोगों में रोष पाया जा रहा है। इस मौके पर भाजपा नेता नंद पुरी ने कहा कि पंजाब विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस ने चुनाव घोषणा पत्र में कहा था कि हम पंजाब को दो माह के भीतर नशामुक्त बनाएंगे। अकाली नेता और तलवाड़ा नगर पंचायत के उपप्रधान अमर पाल जौहर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कहा था कि प्रत्येक परिवार से एक सदस्य को नौकरी देने और सरकारी नौकरी में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा किया था, लेकिन कांग्रेस के इन वादों में से धरातल पर कोई वादा नजर नहीं आ रहा। उन्होंने सरकार से मांग की है कि पंजाब के लोगों से किए वादे पूरे करे, जिन मुलाजिमों को चार माह से सैलरी नहीं दी गई उन्हें सैलरी दी जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App