सॉयल हैल्थ कार्ड लें किसान

By: Dec 16th, 2017 12:02 am

देहरादून में कार्यशाला के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कृषकों से की अपील

देहरादून — मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को सचिवालय में कृषि विभाग द्वारा आयोजित किसानों की आय दोगुना करने संबंधी कार्यशाला का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने उद्यान और कृषि विभाग द्वारा अलग-अलग प्रदान किए जा रहे मृदा स्वास्थ्य कार्डों की व्यवस्था समाप्त करने के निर्देश देते हुए दोनों विभागों की प्रयोगशालाओं को एकीकृत रूप में कार्य करने को कहा। अब किसान किसी भी लैब से कृषि अथवा औद्यानिकी के लिए सॉयल हैल्थ कार्ड ले सकेंगे। वर्तमान में कृषि विभाग की प्रत्येक जनपद में एक सॉयल हैल्थ लैब है तथा उद्यान विभाग की दो प्रयोगशाला कुमाऊं मंडल तथा गढ़वाल मंडल में स्थापित है। अब कृषकों को कृषि अथवा औद्यानिकी किसी भी कार्य हेतु सभी 15 प्रयोगशालाओं की सुविधा मिल सकेगी। कार्यशाला के आयोजन का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि तय समय सीमा के भीतर जनपद, ब्लॉक और न्याय पंचायत स्तर तक भी ऐसी गोष्ठियां आयोजित की जाएं। कृषि और उद्यान विभाग के अधिकारी किसानों के साथ प्रतिमाह मीटिंग करें। मुख्यमंत्री ने नई तकनीक को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालयों तथा कृषि विज्ञान केंद्रों की भूमिका को महत्त्वपूर्ण बताया। प्रयोग और शोध की जिम्मेदारी हमारे विश्वविद्यालयों की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में दस विकास खंडों को आर्गेनिक खेती के लिए चिन्हित किया गया है। आर्गेनिक खाद के उत्पादन के वर्तमान पारंपरिक तरीके में समय लगता है। किसानों को नई तकनीक और प्रक्रियाओं के प्रति प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, डा. एके मिश्रा, डा. रामविलास यादव सहित कृषि वैज्ञानिक और विशेषज्ञ मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App