स्कॉलरशिप को जल्द करें आवेदन

By: Dec 2nd, 2017 12:02 am

पंजाब में एससी, एसटी, ओबीसी के छात्रों को मौका, 20 तक भरें फार्म

चंडीगढ़ – पंजाब के अनुसूचित जातियों, पिछड़ीं श्रेणीयों और अल्पसंख्यक वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने कहा है कि राज्य सरकार ने पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीमों के लिए ऑनलाइन आवेदन के अवसर पर असफल रहने वाले अनुसूचित जाति व पिछड़ी श्रेणी वर्ग से संबंधित विद्यार्थियों को ऑफलाइन अर्थात निजी तौर पर दस्ती दस्तावेज जमा करवाने का विशेष अवसर देने का फैसला किया गया है। कल्याण विभाग के मंत्री ने बताया कि पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप एससी और ओबीसी योजनाओं के अंतर्गत जो विद्यार्थी वर्ष 2017-2018 के दौरान डा. अंबेडकर पोर्टल पर स्कॉलरशिप ऑनलाइन अप्लाई करने की कोशिश की है,  परंतु आधार कार्ड का डाटा मिसमैच होने के कारण अप्लाई करने से वंचित रह गए थे, उन विद्यार्थियों की मुश्किलों को ध्यान में रखते हुए उनसे ऑफलाइन मैनुअल हार्ड कापी लेने के लिए 19, 20 दिसंबर दो दिन निश्चित किए गए हैं। धर्मसोत ने बताया कि पटियाला, संगरूर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, एसएएस नगर और रूपनगर जिलों के विद्यार्थी डा. अंबेदकर भवन में स्थित जिला कल्याण अधिकारी, पटियाला के कार्यालय में,  जिला फाजिल्का, फरीदकोट, मोगा और फिरोजपुर जिलों के विद्यार्थी डा. अंबेडकर भवन में स्थित जिला कल्याण अधिकारी, फिरोजपुर के कार्यालय में, जिला बठिंडा, मानसा मुक्तसर साहिब और बरनाला जिलों के विद्यार्थी डा. अंबेदकर भवन में स्थित जिला कल्याण अधिकारी, बठिंडा के कार्यालय में जबकि जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर, एसबीएस नगर, अमृतसर,  तरनतारन, पठानकोट और गुरदासपुर जिलों के विद्यार्थी डा. अंबेडकर भवन में स्थित जिला कल्याण अधिकारी,  जालंधर के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App