स्टूडेंट नहीं देंगे एग्जाम ड्यूटी

By: Dec 5th, 2017 12:10 am

शिमला— हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में चल रही पीजी परीक्षाओं में अब शोध छात्र ड्यूटी नहीं देंगे। यदि ऐसा होता है तो संबंधित प्राध्यापक व अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह निर्देश सोमवार को कुलपति ने जारी किए हैं। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से हर परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी के लिए प्राध्यापकों की नियुक्ति की गई है, लेकिन इसके बाद भी शिक्षक अपनी ड्यूटी से नदारद रह कर शोध छात्रों को अपनी जगह परीक्षा केंद्रों में ड्यूटी पर लगा रहे हैं। सोमवार को विश्वविद्यालय कुलपति प्रोे. राजिंद्र सिंह चौहान ने पीजी परीक्षाओं के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। इस दौरान कुलपति ने विश्वविद्यालय परिसर में बनाए गए सभी परीक्षा केद्रों का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि विश्वविद्यालय के परीक्षा केद्रों पर शोध छात्र ड्यूटी दे रहे हैं। इस पर विश्वविद्यालय कुलपति ने अधिकारियों से सवाल भी किए। उन्होंने विवि अधिष्ठाता अध्ययन को निर्देश दिए कि सभी परीक्षा केंद्रों में अधीक्षक व उपाधीक्षक के अतिरिक्त केवल प्राध्यापक ही ड्यूटी देंगे। कुलपति ने कहा कि यदि भविष्य में कोई शोध छात्र परीक्षा ड्यूटी देते हुए पाया गया तो उस प्राध्यापक, संबंधित अधिकारियों (जिनकी ड्यूटी उस परीक्षा केंद्र में होगी) के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कुलपति ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि परीक्षा केंद्र के नियुक्त किए गए प्राध्यापक को किसी भी स्थिति में अनुपस्थित होना है तो उस स्थिति में अधिष्ठाता अध्ययन से आज्ञा लेकर शोध छात्र को ड्यूटी पर लगाया जा सकता है। वर्तमान समय में एचपीयू की ओर से पीजी कोर्सेज की परीक्षाओं के साथ ही प्रोफेशनल और डिप्लोमा कोर्स की परीक्षाएं करवाई जा रही है। हालांकि विवि के परीक्षा केंद्रों में पहली कुछ परीक्षाओं में सीटिंग प्लान को लेकर हुई खामियों के चलते छात्रों को परेशानी उठानी पड़ी। इन शिकायतों को लेकर कुलपति ने परीक्षा केंद्रों का दौरा किया।

सीके्रसी पर सवाल

पीजी कोर्सेज की परीक्षाओं के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्रों में विश्वविद्यालय के ही शोध छात्रों की ड्यूटी देना परीक्षा की सीक्रेसी पर बड़ा सवाल है। ऐसे में विश्वविद्यालय कुलपति ने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही न हों।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App