स्वाई-त्रेहटस के जंगल दहके

By: Dec 9th, 2017 12:07 am

भरमौर – वनमंडल भरमौर के दो वन परिक्षेत्रों के तहत आने वाले दो जंगलों में आग प्रचंड हो गई है। पिछले कई दिनों से वन विभाग आग पर काबू करने के प्रयास कर रहा है बावजूद इसके भयंकर हो चुकी आग से वनसंपदा के राख के ढेर में तब्दील होने का खतरा खड़ा हो गया है। हालांकि विभाग का दावा है कि यह ग्राउंड फायर है और इसमें नुकसान की कम आशंका रहती है। बावजूद इसके जंगलों से उठ रहे धूएं के गुब्बार यहां वन संपदा के खाक में मिलने की गवाही दे रहे हैं। बहरहाल विभाग की दलील है कि फायर वॉचर आग बुझाने के कार्य में जुटे हैं और जरूरत पड़ने पर ओर लोगों की तैनाती इस कार्य के लिए की जाएगी। वन विभाग की ओर से इस बावत पुलिस में भी अज्ञात लोगों के खिलाफ  शिकायत दर्ज करवाने की सूचना है। जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र स्वाई के तहत आने वाली चन्हौता पंचायत के काफी उपर के जंगल से धुएं का बड़ा गुब्बार निकल रहा है। माना जा रहा है कि क्वारसी और चन्हौता के के आसपास के जंगल में यह आग लगी हुई है। इसी तरह त्रेहटा रेंज के तहत बनूण गांव के जंगल में भी आग दहक रही है। हालात यह है कि शुक्रवार को यहां पर यकायक धुंआ भी बढ़ गया है और इससे आने वाले दिनों में लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। अहम है कि जंगलों में लगी आग के चलते वन्य जीवों के जीवन पर भी संकट खड़ा हो गया है। उल्लेखनीय है कि हर वर्ष भरमौर क्षेत्र में जंगलों में आग की घटनाएं सामने आती हैं। बावजूद इसके जंगल में आग की घटनाओं पर अंकुश लगाने में विभाग भी पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है। माना जाता है कि सर्दियों में हर वर्ष लोग जान-बूझकर जंगलों को आग के सुपुर्द कर देते हैं। इसके पीछे उनकी मंशा यह रहती है कि सीजन में घास की पैदावार अधिक हो। लिहाजा इसी अवधारणा को लेकर लोग जंगलों को आग में धकेल देते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App