हफ्ते में तैयार हो जाएगा टेंपरेरी पुल

By: Dec 1st, 2017 12:05 am

 भुंतर  — भुंतर में वैली ब्रिज को तोड़कर नया पुल को बनाने की प्रक्रिया लोक निर्माण विभाग ने तेज कर दी है। नए पुल की प्रक्रिया से पहले विभाग द्वारा बनाए जा रहे अस्थायी पुल का काम विभाग ने अंतिम चरण में पहुंचा दिया है। लिहाजा,आने वाले एक सप्ताह में यहां से यातायात बहाली की राह साफ  होती नजर आ रही है।जानकारी के अनुसार 130 फुट की लंबाई वाले इस अस्थायी पुल में 110 फुट पैनल को मेकेनिकल विंग के विशेषज्ञों ने जोड़ दिया है और केवल 20 फुट पैनल को जोड़ना बाकी रह गया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार पैनल को जोड़ने के बाद प्लेटें बिछा कर यहां से यातायात बहाल हो सकेगा। प्रशासन ने हालांकि विभाग को दस दिसंबर तक की डेडलाइन दे रखी है, लेकिन माना जा रहा है कि इससे पहले ही कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। बता दें कि पुल को तोड़ने के कारण इन दिनों भुंतर में यातायात वैकल्पिक व्यवस्था के आधार पर नियंत्रित किया गया है। इसके तहत मणिकर्ण की ओर जाने वाली बसें मणिकर्ण चौक के पास रुक रही हैं, तो दियार की ओर जाने वाली बसों को त्रेहण चौक के पास खड़ा किया जा रहा है। गड़सा की ओर जाने वाली बसें वाया बजौरा होकर जा रही हैं। इस मार्ग से होकर जाने वाले अन्य वाहनों को मुख्य मार्ग से होकर गुजारा जा रहा है। यातायात को व्यवस्थित करने के लिए पुलिस महकमे ने अतिरिक्त जवानों को यहां पर तैनात कर रखा है। पुराना वैली ब्रिज टूटने के कगार पर था और जिला प्रशासन ने दस नवंबर से इसे तोड़ने की प्रक्रिया आरंभ कर नए अस्थायी पुल को बनाने का काम चलाया था। जिला प्रशासन के अनुसार अस्थायी पुल बनने के बाद एनएच इकाई द्वारा यहां पर नया पुल बनाया जाएगा, जिसकी लागत करीब 1.33 करोड़ आंकी गई है। कुल्लू के उपायुक्त यूनुस खान ने बताया कि अस्थायी पुल को जोड़ने का काम युद्धस्तर पर चलाया गया है और निर्धारित समय पर इसका काम पूरा कर लिया जाएगा और इसके बाद यहां से यातायात को बहाल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग की टीम ने रिकार्ड समय में पुल तैयार किया है। बहरहाल, भुंतर में वैली ब्रिज के स्थान पर बनाए जा रहे अस्थायी पुल का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App