हमीरपुर में बंद रहा पर्ची काउंटर

By: Dec 1st, 2017 12:05 am

 हमीरपुर — बुजुर्गों की सुविधा के लिए क्षेत्रीय अस्पताल में खोला गया पर्ची काउंटर गुरुवार को बंद रहा। इसके चलते सीनियर सिटीजनस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बुजुर्गों को आम पर्ची काउंटर पर लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर में उपचार के लिए आने वाले मरीजों के पंजीकरण को दो काउंटर संचालित हैं। इनमें से एक पर पुरुषों व एक पर महिलाओं का पंजीकरण किया जाता है। बता दें कि विभिन्न तरह के रोगों से ग्रासित मरीजों को पर्ची के लिए घंटों लंबी लाइनों में लगकर अपनी-अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता था। इन लंबी लाइनों में बुजुर्गों को भी खड़े रहर परेशानी झेलनी पड़ती थी। इसके चलते अस्पताल प्रशासन ने सीनियर सिटीजनस के लिए अलग से एक पर्ची काउंटर खोल दिया। इस काउंटर पर केवल बुजुर्गों व गर्भवती महिलाओं को प्राथमिकता दी जा रही थी। काउंटर के रोजाना खुले रहने से सैकड़ों बुजुर्ग इस सुविधा का फायदा लेते है। ऐसे में गुरुवार को इस काउंटर पर ताला लटक देखकर मरीजों का मर्ज और ज्यादा बढ़ गया। इस संदर्भ में क्षेत्रीय अस्पताल की मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. अर्चना सोनी का कहना है कि कर्मचारी के अवकाश पर रहने से यह अव्यवस्था पेश आई है, लेकिन बुजुर्गों को किसी तरह की कोई समस्या न हो इसके लिए अन्य दोनों पर्ची काउंटरों को सीनियर सीटिजन की प्राथमिकता से पर्ची बनाने के आदेश पारित कर दिए गए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App