हरियाणा-इंडोनेशिया मिलकर करेंगे विकास

By: Dec 21st, 2017 12:02 am

चंडीगढ़— इजरायल के विदेशी मामलों की अंतरराष्ट्रीय विकास सहयोग एजेंसी मसाव के एक शिष्टमंडल ने बुधवार को  इंडो-इजरायल परियोजनाओं के तहत गठित संयुक्त इंडो-इजरायल डेरी टीम ने हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण तथा पशुपालन एवं डेरी मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ के साथ मुलाकात की और हिसार में स्थापित किए जाने वाले पशुपालन एवं डेरी उत्कृष्ठता केंद्र के बारे में विस्तार से चर्चा की। धनखड़ ने शिष्टमंडल के सदस्यों डेनियल एम डब्ल्यू, नई दिल्ली में इजरायल के दूतावास में मसाव के कृषि सलाहकार डेन अल्लफा डा. गबरिल,   ब्रिचागल का स्वागत किया और कहा कि उन्हें खुशी है कि इंडो इजरायल परियोजना के तहत हिसार में स्थापित किए जा रहे उत्कृष्टता केंद्र से हरयाणा दूध के उत्पादन में देश का अग्रणी राज्य बन सकेगा। इसके निर्माण पर लगभग 14.10 करोड़ रुपए की राशि खर्च होने का अनुमान है, जिसमें मशीनरी, टेक्नोलॉजी तथ प्रशिक्षण की सुविधा होगी। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्य सचिव डीएस ढेसी, पीके महापात्रा, रेणु एस फुलिया,  महानिदेशक डा. जीएस जाखड़, ऋषिराज शर्मा के अलावा अन्य सदस्य उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App