हरियाणा में बीपीएल परिवारों को मिलेंगे घर

By: Dec 15th, 2017 12:02 am

चंडीगढ़ — हरियाणा आवास बोर्ड ने हरियाणा के बीपीएल परिवारों के लिए विभिन्न शहरों में 7295 तीन मंजिला निर्मित आवासीय फ्लैट्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं और इस योजना के तहत पंजीकरण 15 दिसम्बरए 2017 से 15 जनवरीए 2018 तक किया जा सकता है। बोर्ड के चेयरमैन  जवाहर यादव ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि ये सभी निर्मित फ्लैट प्रदेश के 22 विभिन्न शहरों नामतरू गुरुग्रामए धारूहेडाए फरीदाबाद, सिरसा, कुरुक्षेत्र, पानीपत, करनाल, रेवाड़ी, सोनीपत, रोहतक, झज्जर, हिसार, कैथल, रतिया, अमरावती  पिंजौर कालका, घरौडा, यमुनानगर, फतेहाबाद, बहादुरगढ़, पलवल और अंबाला में उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को रहने के लिए तैयार तीन मंजिला फ्लैटों का मालिकाना हक प्राप्त करने का यह आखिरी सुनहरी अवसर हैए जोकि हरियाणा के विभिन्न शहरों में उपलब्ध हैं। यह फ्लैट प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आते हैंए जिनमें क्त्रेडिट लिंकड सब्सिडी योजना के तहत ब्याज सबसिडी का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इन मकानों की न्यूनतम कीमत चा लाख 50 हजार रुपए है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App