हवाण के होनहार नवाजे

By: Dec 1st, 2017 12:05 am

 घुमारवीं — राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हवाण में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम के  मनाया गया। समारोह में उच्च शिक्षा उपनिदेशिक बिलासपुर अमर सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित व छात्राओं ने वंदेमातरम् व सरस्वती वंदना के साथ किया। इसके उपरांत स्कूल के प्रधानाचार्य रमेश ठाकुर ने मुख्यातिथि को शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके बाद उन्होंने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्कूल की छात्रा अनु ने एकगान, मुस्कान व सहेलियों ने पंजाबी डांस, सपना व सहेलियों ने समूह गान, नैंसी व सहेलियों ने हिमाचली नाटी व प्रीतिका व सहेलियों ने गिद्दा प्रस्तुत करके खूबर वाहवाही लूटी। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने वर्ष 2016-17 छठी कक्षा में प्रथम रहे रजत व द्वितीय शगुन व तृतीय प्रिंस, सातवीं कक्षा में प्रथम रही दीक्षा, द्वितीय मधु व तृतीय नेहा, आठवीं कक्षा में कार्तिक, नेहा व अक्षय, नौवीं कक्षा में प्रथम स्थान पर रही प्रीतिका, द्वितीय बहादुर व तृतीय भावना, दसवीं कक्षा में प्रथम सोनिका, द्वितीय नवीन व तृतीय वंदना, जमा एक कक्षा में प्रथम रीतिका, द्वितीय शिल्पा व तृतीय सुनाली व जमा दो कक्षा में प्रथम रही शालू, द्वितीय पूनग व तृतीय स्थान पर रही पल्लवी को सम्मानित किया गया। इसके अलावा जमा दो कक्षा की शिल्पा ठाकुर को सर्वश्रेष्ठ छात्रा के खिताब से नवाजा गया। इस मौके पर स्कूल एसएमसी की अध्यक्ष क्षमा देवी, हवाण पंचायत के उपप्रधान सोहन सिंह ठाकुर, महिला मंडल हवाण  की प्रधान अच्छरी देवी व बंशी राम ठाकुर आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App