हाजीपुर में नशे के खिलाफ अलख

By: Dec 6th, 2017 12:01 am

तलवाड़ा — सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कन्या हाजीपुर में युवाओं को नशे से बचाव हेतु जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का आयोजन सरकार के सामाजिक सुरक्षा, बाल एवं महिला विकास एवं नशा निवारण विभाग के निर्देशन एवं सोसायटी फॉर सर्विस टू वॉलंटरी एजेंसीज पंजाब (सोसवा) के सहयोग से स्वयंसेवी संगठन शबनम यूथ एंड स्पोर्ट्स क्लब द्वारा किया गया। इसका शुभारंभ करते हुए प्रिंसीपल तरसेम सिंह ने कहा कि नशा अकेला शरीर को ही नहीं, समाज को भी खोखला करता है। इस दौरान स्कूली छात्राओं ने भी नशा मुक्ति का संकल्प लिया। इस अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में वंदना चौधरी प्रथम, प्रीति दूसरे एवं वंदना देवी तीसरे स्थान पर रहीं। छात्राओं ने नशे के खतरनाक प्रभावों के बारे में जानकारी भी प्रदान की। इस मौके पर प्रोग्राम को-आर्डिनेटर विक्रांत, कार्यक्रम सहायक प्रेम सिंह, शिक्षाविद तरसेम सिंह, जर्मन सिंह, रजनीश सिंह, राजेश कुमार, प्रेम लता, नीलम कुमारी, रजनी बाला व रमा कुमारी आदि गणमान्य उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App