हिम अकादमी स्कूल हीरानगर में नवाजे होनहार

By: Dec 10th, 2017 12:09 am

हमीरपुर — हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हीरानगर में ‘बैंड-एक का वार्षिक समारोह बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। मस्त बचपन थीम पर मनाए गए इस वार्षिक समारोह में संदीप कदम डिप्टी कमीश्नर  हमीरपुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। बैंड के छात्रों ने अभिभावकों का दर्शकदीर्घा में पहुंचने पर वाद्य-यंत्रों की मधुर धुनों व तिलक लगाकर स्वागत किया। विद्यालय अकादमिक प्राचार्या डा. हिमांशु शर्मा ने स्वागत भाषण पढ़ा। मंत्रोच्चारण के साथ मुख्यातिथि, विद्यालय चेयरमैन प्रो. आरसी लखनपाल, वाइस चेयरमैन चंद्रप्रभा लखनपाल, अकादमिक प्राचार्या डा. हिमांशु शर्मा, विद्यालय निदेशक ई. पंकज लखनपाल प्राचार्या हीरानगर विनीता गुप्ता, मुख्य संपादक उमेगा प्रकाशन टीआर शर्मा व समन्वयिका मुनीष शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। विद्यालय चेयरमैन व वाइस चेयरमैन ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह व पौधा भेंट कर सम्मानित किया। शिरोमणि छात्रा अनुष्का ने मुख्यातिथि के जीवन पर प्रकाश डाला। बैंड के छात्रों ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। लक्की डिप-एक के विजेता एनी मैरी लिन्टो को मुख्यातिथि ने इनाम देकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि, विद्यालय चेयरमैन, वाइस चेयरमैन ने बैंड-एक के लगभग 150 मेधावी छात्रों को अलग-अलग क्रियाकलापों में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया। लक्की डिप-दो के विजेता रीता देवी को सुमन कदम ने इनाम देकर सम्मानित किया। लक्की डिप-तीन के विजेता शीतल को स्नेहिल कदम ने इनाम देकर सम्मानित किया। लक्की डिप-4 के विजेता पुष्पेंद्र कुमार को विद्यालय चेयरमैन ने इनाम देकर सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में अध्यापिका मीनू सहगल द्वारा तैयार करवाई गई सरस्वती वंदना में यूकेजी ठ की छात्राओं श्रीया, अंजलि, अवनी, अहाना, आरोही, अनायशा, अरात्रिका, नेहल, भार्गवी व आशिमा ने नृत्य किया। अध्यापिका मंजु गोस्वामी द्वारा तैयार करवाए गए गाने ‘जूवी-डूवी….’ पर नर्सरी के छात्रों स्वाविका, इशानी, अधारिका, प्राणवी, अराध्या, शरण्या, इशानवी व लियन लिंटो ने डांस किया। अध्यापिका स्वाति ठाकुर द्वारा ‘नैतिक मूल्यों पर आधारित रोल प्ले में इशानवी, युक्ति, जयश, अर्शवी, मन्नत, अनमोल, करूल, शौर्य, अर्णव व विवान ने अभिनय किया। अध्यापिका मंजु गोस्वामी द्वारा तैयार करवाए गए गाने ‘गल्ती से मिस्टेक…’ पर नर्सरी कक्षा के छात्रों संकल्प, अगस्त्या, वंश दिवित, धु्रव, कवीश, रूद्रांश, काव्यांश, अरमान, रेहान, राघव, रूद्रांश व हितेश ने डांस किया। अध्यापिका मीनू सहगल द्वारा तैयार करवाए गए गाने ‘अभी तो पार्टी…..’ पर यूकेजी ठ के छात्रों शशांक, अकुल, चिन्मय, पार्थ, अर्णव, रूद्राक्ष, अभय, तेजस, देवांश, एकाक्ष, नक्ष, अभिमन्यु, भावेश, नेवद्या व साहेल ने डांस किया। अध्यापिका योगेश्वरी द्वारा  तैयार करवाए गए ‘जंक फूड….’ पर रोलप्ले में रूद्रांश, अनिकेत, गौरानवी, वारूणी, अक्षज, अद्वन, रजत, अथर्व, अक्षज, अनिका व अराध्या ने अभिनय किया। अध्यापिका स्वाति ठाकुर द्वारा तैयार करवाए गए गाने ‘वरसो रे मेघा….’ पर यूकेजी ए के छात्रों करूल, अर्शवी, इशानवी, अराध्या, आस्था, मन्नत, अर्शिया व युक्ति ने नृत्य किया। अध्यापिका आरती ठाकुर द्वारा तैयार करवाए गए गाने ‘हू इज किंग ऑफ जंगल…’ पर छात्रों नेहल, युमिका, अराध्या, हर्षिका, अपेक्षा, आशिमा, भार्गवी, कात्यानी, ऐशी व स्वरा ने नृत्य किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App