12 दिन बाद भी नहीं मिला चरोटियों का सुराग

By: Dec 10th, 2017 12:05 am

नादौन — नादौन की नौहंगी पंचायत के कुठियाणा गांव के पूर्व जिला परिषद सदस्य नीलम चौधरी एवं बजरंग सिंह के बेटे के शादी समारोह से चोरी हुई करीब दो लाख  की छह बड़ी बलटोहियों (चरोटियों) का 12 दिन बीत जाने पर भी कोई भी सुराग नहीं मिला है। इसे लेकर लोगों में रोष है। हालांकि पुलिस इस मामले में साक्ष्य जुटाने में जुटी है। शादी समारोह में रसोई के करिंदों व मजदूरों से पूछताछ की जा रही है। उनके मोबाइल फोन की डिटेल चैक की जा रही है। शिकायतकर्ता बजरंग सिंह व नेशनल डिवेलपमेंट सोसायटी के अध्यक्ष डा. ओपी शर्मा ने कहा कि इस चोरी की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस को इस चोरी की घटना के कुछ फुटेज भी दिए हैं, लेकिन अभी तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। उन्होंने कहा कि 28 नवंबर रात को बेटे के शादी समारोह के माईने थे। रात करीब दो बजे तक दुल्हे के पिता बजरंग सिंह ने स्वयं मैस में जाकर सारा सामान देखा। उसके बाद वह भी सो गए। दो बजे के बाद एक ट्राला व वैन घर के पास नेशनल हाई-वे पर आए व गए। जिसका खुलासा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से हो रहा है। उन्होंने पुलिस के सीनियर अधिकारियों से कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाए तथा आरोपियों को शीघ्र पकड़ा जाए।  इस संदर्भ में एसएचओ नादौन सतीश शर्मा ने कहा कि मामले की छानबीन जारी है। सीसीटीवी फुटेज भी लैब में जांच के लिए भेजे हैं। मोबाइल कॉल डिटेल भी चैक की जा रही हैं। शीघ्र ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App