19आईटीआई के440 खिलाड़ी मैदान में

By: Dec 21st, 2017 12:07 am

जोगिंद्रनगर — जोगिंद्रनगर आईटीआई में बुधवार को 13वीं पुरुष वर्ग की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इसमें एसडीएम जोगिंद्रनगर दीप्ति मंढोत्रा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर प्रतियोगिता में आए छात्रों की हौसला अफजाई की। इस जिला स्तरीय पुरुष वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता में जिला के 19 आईटीआई संस्थानों के 440 छात्र भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में वालीबाल, कबड्डी, वुशू, खो-खो व एथलेटिक्स का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर संस्थान की छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए। संस्थान के प्रधानाचार्य तनुज शर्मा ने मुख्यातिथि को मोमेंटो व शाल भेंट की। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने सभी संस्थानों से आए छात्रों को प्रतियोगिता के शुभारंभ पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से इस आयोजन में जो भी मदद आवश्यक होगी, वह की जाएगी। जिला खेलकूद एसोसिएशन के चेयरमैन संजय गुप्ता, आईटीआई जोगिंद्रनगर के प्रधानाचार्य तनुज शर्मा, पीएन आजाद, शिव राम शर्मा, सोनिया शर्मा, निर्मला देवी, ममता शर्मा, कृष्ण कुमार, धनेश्वर सोनी, मुकेश अशोक सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

इन आईटीआई की टीमें ले रहीं भाग

सरकारी आईटीआई बगसैड, बल्ह, बटैल, भदरोता, चच्योट, देहर, करसोग, कोटली, मंडी, मोहिन, पद्धर, पपलोग, संधोल, सुंदरनगर, थलौट, जोगिंद्रनगर व क्लासिकल आईटीआई, एनआर मेमोरियल, द्रंग वैली प्राइवेट लिमिटेड के छात्र जिला स्तरीय इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App