45 भवनों के नक्शे पास

By: Dec 29th, 2017 12:05 am

 बद्दी — नगर परिषद बद्दी की बैठक नप अध्यक्ष चौधरी मदन लाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सभी वार्डों के पार्षदों ने हिस्सा लिया। बैठक में सर्वप्रथम पिछली बैठक की कार्रवाई की पुष्टि की गई। उसके उपरांत नप अध्यक्ष चौधरी मदन लाल ने नप में चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाने के आदेश विभिन्न विभागों को दिए। बैठक के दौरान जहां 45 भवनों के नक्शे पास किए गए वहीं, सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश भी सफाई ठेकेदार को दिए गए। चौधरी मदन लाल ने बैठक में कहा कि नप में जो भी विकास कार्य चल रहे हैं उन्हें तेजी से पूरा किए जाए। बैठक के दौरान नप ने इस प्रस्ताव डालकर आईपीएच विभाग को सीवरेज का काम जल्द से जल्द पूरा करने की मांग उठाई। नप अध्यक्ष ने कहा कि सीवरेज के चलते सड़कों की हालत खस्ता है। जब तक सीवरेज का काम पूरा नहीं होगा सड़कों को सुधारा नहीं जा सकता। मुख्यतः बद्दी साई मार्ग की हालत सब से खराब है, जहां रोजाना सीवरेज के काम के चलते जाम लग रहा है। नगर परिषद बद्दी ने अवैध कब्जों के खिलाफ मोर्चा खोलने का विशेष खाका तैयार किया है। नगर परिषद बद्दी में चल रहे अवैध निर्माण पर जहां नप का डंडा चलेगा, वहीं सड़कों व सरकारी भूमि से कब्जे हटाने के लेकर नप सख्त रुख अपनाएगी। बैठक में एक मत से निर्णय लिया गया कि बद्दी को अब अवैध कब्जों से मुक्त किया जाए। बद्दी साई मार्ग पर तहबाजारियों और दुकानदारों पर भी नप नुकेल कसेगी। नप अध्यक्ष ने बताया कि विशेष अभियान चलाकर अवैध कब्जों का खात्मा किया जाएगा। ईओ अजमेर ने बताया कि साई रोड पर सीवरेज निर्माण कार्य के चलते जाम लग रहा है और रेहड़ी-फड़ी की वजह से भी जाम की दिक्कत बढ़ी है। उन्होंने बताया कि रेहड़ी-फड़ी वालों  को हटने के लिए कहा गया है, अगर वे चेतावनी के बाद भी नहीं हटते तो परिषद को कड़े कदम उठाने पडेंगे। इस इस बैठक  में नगर परिषद अध्यक्ष चौधरी मदन लाल, मोनिका कौशल, सरदार बंत सिंह, नरेंद्र दीपा, संदीप सचदेवा, सतवीर कौर, माया देवी, सुषमा देवी, कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर, जेई  राकेश उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री-विधायक को बधाई

नप बद्दी की मासिक बैठक में प्रस्ताव डालकर जहां नई सरकार के गठन पर शुभकामनाएं दी गईं, वहीं नए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी बधाई संदेश भेजा गया। नप अध्यक्ष चौधरी मदन लाल ने कहा कि नप बद्दी को नई सरकार से विकास की उम्मीद है और सरकार बिना किसी द्वेष से नप में विकास को आगे बढ़ाएगी। इस दौरान दून के विधायक परमजीत पम्मी को भी बधाई दी गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App