500 कर्मचारी गिनेंगे वोट

By: Dec 15th, 2017 12:05 am

सोलन— जिला के पांच निर्वाचन क्षेत्रों में 500 कर्मचारी 18 दिसंबर को मतगणना करेंगे। जिला में तीन मतगणना केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिला मुख्य में कसौली व सोलन निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना होगी। इसी प्रकार दून व नालागढ़ निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना डिग्री कालेज नालागढ़ में की जाएगी। अर्की निर्वाचन क्षेत्र की मतगण्ना भी अर्की उपमंडल मुख्यालय में की जाएगी। सभी मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा में मतगणना का कार्य किया जाएगा। जानकारी के अनुसार प्रत्येक मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। थ्री लेयर की सुरक्षा प्रत्येक मतगणना केंद्र को प्रदान की जाएगी। इस दौरान बीएसएफ, जिला पुलिस तथा केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात रहेंगे। मतगणना केंद्र पर केवल उसी व्यक्ति को अंदर जाने की अनुमति होगी, जिसके पास चुनाव आयोग द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र होगा। बताया जा रहा है कि प्रत्येक मतगणना केंद्र पर करीब 100 कर्मचारियों को तैनात किया गया है। सुबह दस बजे से मतगणना शुरू कर दी जाएगी। मतगणना की शुरुआत पोस्टल बैलेट से होगी। इसके बाद करीब 8ः30 बजे तक ईवीएम में मतगणना का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी कर्मचारियों को मतगणना का पूर्वाभ्यास भी इन दिनों करवाया जा रहा है।  किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सोलन जिला के पांच निर्वाचन क्षेत्रों में इस बार कुल 21 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इन सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 18 दिसंबर को हो जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कंवर ने कहा कि मतगणना के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App