80 की बीयर के वसूले जा रहे 180

By: Dec 4th, 2017 12:05 am

 जरी — जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में इन दिनों शराब के ठेकों पर मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं। शराब के मनमाने दाम वसूले जाने पर यहां लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बता दें कि बीयर के प्रिंट दाम 80 रुपए तक हैं, लेकिन शराब के ठेके पर बीयर के दाम 180 रुपए तक लिए जा रहे हैं। इतना ही नहीं, घाटी में  संतरे के दाम भी 150 दर्जन रुपए तक वसूल रहे हैं। घाटी के संतराम, सूरज, आनंद पाल, उदय, डोला, सोनू व ध्यान सिंह का कहना है कि मणिकर्ण घाटी में शराब के ठेके पर शराब के अतिरिक्त दाम वसूले जा रहे हैं, जिससे लोेगों को दिक्कतें आ रही हैं। लोगों की मानें तो शराब की बोतल पर प्रिंट रेट कुछ और तो लिए कुछ और जा रहे हैं। ऐसे में यहां लोगों को शराब की खरीद करने में अतिरिक्त दाम चुकाने पड़ रहे हैं। लोेगों ने संबंधित विभाग से मांग उठाई है कि जो शराब के ठेके प्रिंट दाम से ज्यादा दाम शराब के वसूल रहे हैं, उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए, ताकि लोगों को शराब की खरीद करने पर अतिरिक्त पैसे न देने पड़ें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App