माउंट कार्मल में एनुअल फंक्शन

By: Dec 10th, 2017 12:08 am

ऊना – माउंट कार्मल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊना में वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के रूप में एसडीएम ऊना पृथीपाल सिंह पधारे। जबकि उच्च शिक्षा उपनिदेशक भूप सिंह, जनरल मेनेजर माउंट कार्मल स्कूल फाद अब्राहम, स्कूल निदेशक फादर जोसेफ थैकल विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित व स्वागतम गीत से किया  गया। मुख्यातिथि पृथीपाल सिंह ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में माउंट कार्मल स्कूल ने एक अलग पहचान बनाई है। माउंट कार्मल स्कूल से शिक्षा प्राप्त कर कई विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिष्ठित स्थानों पर सेवाएं दे रहे है। मेधावी विद्यार्थियों की उक्त सफलाताओं से जहां स्कूल का नाम रोशन हुआ है, वहीं जिला ऊना सहित प्रदेश का भी मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि आज बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद सहित अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर सहभागिता करनी चाहिए। आज का युग प्रतिस्पर्धा का है। इसी कारण विद्यार्थी को शिक्षा के साथ-साथ हर गतिविधि में अव्वल होना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इसके उपरांत स्कूली विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर श्रोतातों का खूब मनोरंजन किया। इस मौके पर मुख्यातिथि ने दसवीं, जमा दो की बोर्ड परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों के स्वर्ण व रजत पदक से नवाजा। स्कूल के होनहार विद्यार्थी शिवांश शर्मा को जिला स्तरीय खेलों में बेहतर धावक व राज्य स्पर्धा खेलों में कांस्य पदक प्राप्त करने पर पुरस्कार से सम्मानित यिका गया। इस मौके स्कूल स्टाफ सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App