अंडर-19 वर्ल्ड कप

By: Jan 20th, 2018 12:08 am

द्रविड़ सेना की हैट्रिक जीत

माउंट मानगनुई— भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने आईसीसी युवा विश्वकप में लगातार दूसरे मैच में जिम्बाब्वे को भी एकतरफा अंदाज में दस विकेट से रौंदते हुए शुक्रवार को क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की कर ली। पापुआ न्यू गिनी को दस विकेट से हराने के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ भी भारतीय टीम ने दस विकेट से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे 48.1 ओवर में 154 के निजी स्कोर पर ऑलआउट हो गई। आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरे भारतीय ओपनरों शुभम गिल और हार्विक देसाई ने पहले विकेट के लिए 21.4 ओवर में 155 रन की अविजित साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। देसाई ने 73 गेंदों में आठ चौके और एक छक्का लगाकर नाबाद 56 रन और शुभम ने 59 गेंदों में 14 चौके और एक छक्का लगाकर नाबाद 90 रन की अर्द्धशतकीय पारियां खेलीं। शुभम को उनकी ताबड़तोड़ पारी के लिए मैन ऑफ दि मैच चुना गया और इसी के साथ ग्रुप बी में भारत ने तीनों मैचों जीतकर शीर्ष पर रहते हुए नॉकआउट में जगह बना ली। कोच राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में भारतीय अंडर-19 टीम ने विश्वकप में पहला मैच आस्ट्रेलिया से 100 रन से, पापुआ न्यू गिनी से दूसरा मैच दस विकेट से और शुक्रवार को जिम्बाब्वे से तीसरा मैच भी दस विकेट से जीत लिया। भारत अब जीत की हैट्रिक के बाद क्वार्टरफाइनल में ग्रुप सी की दूसरे नंबर की टीम से भिड़ेगी और संभवतः उसका मुकाबला बांग्लादेश से होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App