अंबाला में युवाओं को दी नेत्रदान पर जानकारी

By: Jan 5th, 2018 12:02 am

अंबाला— डीएवी कालेज के एनएसएस शिविर में प्रतिभागी विद्यार्थियों को समाज सेवा की गतिविधियों में शामिल करने के साथ-साथ नेत्रदान और अंगदान जैसे पुण्य कार्य के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। कालेज के प्रिंसीपल डा. केके खुराना ने बताया कि इस विषय पर एनएसएस शिविर के चौथे दिन कार्यक्रम अधिकारी डा. विनय गोयल ने विद्यार्थियों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मरणोपरांत नेत्रदान करने से देश में करोड़ों नेत्रहीन लोगों को नजर दी जा सकती है ताकि उनका जीवन भी सामान्य हो सके। इसके अलावा अंगदान से अन्य लोगों को जीवनदान दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सामान्य नागरिक की तुलना में युवा वर्ग और शिक्षित वर्ग इस महत्त्व को अधिक बेहतर तरीके से समझ सकता है। इसके उपरांत डा. गरिमा सुमरान ने विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व और भावों की अभिव्यक्ति विषय पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा मात्र आजीविका कमाने का माध्यम नही है बल्कि इससे मनुष्य के बौधिक और आत्मिक तल का विस्तार होता है। इसके उपरांत विद्यार्थियों ने गांव गरनाला में तीन समूह बनाकर घर-घर जाकर लोगों को अंगदान के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर भावना ने विद्यार्थियों को योग की जानकारी भी दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App