अजय सीपीआईएम कमेटी के सचिव

By: Jan 18th, 2018 12:05 am

रोहडू— रोहडू में सीपीआईएम की क्षेत्रीय कमेटी की बैठक सचिवालय सदस्य संजय चौहान की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस मौके पर उन्होंने बताया कि विश्व में चल रही आर्थिक मंदी और नव उदावरवाद नीतियों के चलते देश में बेरोजगारी बढ़ी है। वहीं, किसान आत्महत्याएं कर रहे है। इसके अलावा कामरेड सुखदेव चौहान ने पिछले सम्मेलन से अब तक की रिपोर्ट पढ़ कर जानकारी दे कर भविष्य की कार्य योजना पर प्रकाश डाला। वहीं, बैठक में नौ सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया, जिसमें अजय दुल्टा को सचिव और सुखदेव चौहान, राजकमल जिंटा, प्रित्तम सिंह, संसार चंद खलास्टा, सुरेश, राजिंद्र तेजटा व जिशन सिंह को बतौर सदस्य शामिल किया गया। क्षेत्रीय कमेटी रोहडू ने भविष्य में लोगों की समस्याओं पर आम जनता को लामबंद करते हुए संघर्ष जारी रखने का निर्णय लिया है, जिनमें जमीनी मुद्दा, किसानों के कर्जे की माफी, किसानों को लाभकारी मूल्य देने, छात्रों के रूसा अभियान, निर्माण मजदूरों को श्रमिक कल्याण बोर्ड का सदस्य बनाना व सरकारी संस्थानों  में स्टाफ की कमी के मुद्दे शामिल रहेंगे। कमेटी ने निर्णय लिया है कि इन विषयों को लेकर संघर्ष जारी रहेगा। यदि आवश्यक्ता पड़ी तो वे आंदोलन भी करेंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App