अधीक्षण अभियंता ने जांचा काम

By: Jan 10th, 2018 12:05 am

 धर्मपुर — सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह का क्षेत्र का दौरा खत्म होते ही आईपीएच विभाग हरकत में आ गया है।  हमीरपुर जोन के अधीक्षण अभियंता एएस चड्डा ने मंगलवार को धर्मपुर का दौरा कर कांढापतन ध्वाली पैररल लाइन, बहरी मढ़ी ध्वाली उठाऊ सिंचाई योजना व कांढापतन-सरकाघाट पेयजल योजना की जांच की और अपने अधिकारियों से इन स्कीमों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट ली और इन स्कीमों को जल्दी पूरा करने के आदेश दिए। ज्ञात रहे कि सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह ने कांढापतन ध्वाली उठाऊ पेयजल योजना पैररल लाइन के पंप हाउस बैंपहड़ का औचक निरीक्षण किया था और अधिकारियों को इसके लिए फटकार लगाई थी कि इस स्कीम को अभी जनता के हवाले नहीं किया है और इसकी मशीनरी पहले ही खराब हो गई है उसके बाद विभाग के हाथ-पैर फूल गए थे जैसे ही क्षेत्र से सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री का दौरा समाप्त हुआ उसके बाद विभाग पुरी तरह से हरकत में आया हुआ दिखा और विभाग इन स्कीमों को तैयार करने के लिए मिली डैडलाइन पर कार्य कर रहा है । इसी को लेकर विभाग ने अब कमर कस दी है और दिन रात इन स्कीमों को तैयार करने में जुट गए हैं।  विभाग ने इसके लिए ठेकेदारों को स्कीम को जल्दी पूरा करने के आदेश जारी कर दिए हैं। जब से धर्मपुर के विधायक ठाकुर महेंद्र सिंह को सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग मिला है तब से यहां आईपीएच विभाग के अधिकारी व कर्मचारी दिन रात कार्य करने में जुट गए हैं।  मंत्री के आदेश है कि धर्मपुर ही नहीं पूरे हिमाचल में पेयजल समस्या को दूर करना है और साथ साथ प्रदेश के टैंकों की साफ-सफाई करनी है तथा जितने भी हैंडपंप प्रदेश में लगे है उनकी एक बार फ्लसिंग करनी है और उसके बाद अगर उनमें पानी की मात्रा नहीं है तो उनके सामान को वहां से खोलकर विभाग अपने पास रखेगा तथा जो सामान लगने के लायक होगा उसे अन्य जगह लगाया जाएगा जहां उसकी  जरूरत होगी ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App