अन्नपूर्णा योजना का दिख रहा असर

By: Jan 4th, 2018 12:02 am

पंचकूला में योजना से मरीजों-निर्धनों को मिल रहा सस्ता खाना

पंचकूला— पंचकूला गोशाला ट्रस्ट, माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड व जिला रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से चलाई जा रही अन्नपूर्णा योजना मरीजों व मजदूरों के लिए वरदान सिद्ध हो रही है। पंचकूला की उपायुक्त गौरी पराशर जोशी ने इस अन्नपूर्णा योजना की गत वर्ष पहल करते हुए इसे क्रियान्वित किया। उन्होंने इसकी सफलता के लिए विशेष तौर पर रूचि लेकर इसे अमलीजामा पहनाया। उपायुक्त ने 26 जनवरी को अन्नपूर्णा योजना की शुरुआत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की थी। तब से लेकर अब तक अन्नपूर्णा योजना के तहत दो लाख 34 हजार 285 खाने के पैकेट लोगों को उपलब्ध करवाए जा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि माता मनसा देवी मंदिर परिसर में कार्यरत पंचकूला गउशाला ट्रस्ट द्वारा भोजन के पैकेट बांटने की दिशा में तीन वाहन प्रयोग में लाए जा रहे हैं, जो सायं के समय माजरी चौक, अभयपुर, ओद्यौगिक क्षेत्र फेज-वन, बुढ़नपुर, सेक्टर-16 लेबर चौक व सब्जी मंडी में खाने के पैकेट लोगों को उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इस पैकेट में छह रोटी, सब्जी व आचार उपलब्ध करवाया जा रहा है। अन्नपूर्णा योजना दिन-प्रतिदिन लोकप्रियता की ओर बढ़ रही है। केवल मात्र दस रुपए में खाने का पैकेट उपलब्ध करवाया जा रहा है। माता मनसा देवी मंदिर परिसर में चल रहे गोशाला ट्रस्ट में रसोई की व्यवस्था की हुई है, जहां पर यह खाना तैयार किया जाता है। खाना बनाने की दिशा में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App