अमरीका ने काटे फिलिस्तीन के पर

By: Jan 18th, 2018 12:02 am

यूएन रिलीफ एजेंसी को मिलने वाली 65 मिलियन डालर मदद रोकी

वाशिंगटन— अमरीका ने फिलिस्तीन के लिए यूएन रिलीफ एजेंसी को दी जाने वाली 125 मिलियन डालर की मदद में से लगभग आधी रकम (65 मिलियन डालर) पर रोक लगा दी है। यह जानकारी अमरीका के अधिकारियों ने दी है। अमरीका ने तय किया है कि वह फिलिस्तीन के लिए काम करने वाली यूएन रिलीफ एंड वर्क एजेंसी ( यूएनआरडब्ल्यूए) को वह अब 60 मिलियन डालर की मदद देगा, जबकि 65 मिलियन डालर की रकम नहीं दी जाएगी। यूएस के अधिकारियों का कहना है कि इस फैसले का असर हजारों लोगों पर पड़ेगा। राष्ट्रपति ने पिछले दिनों कहा था कि यदि फिलिस्तीन इजरायल के साथ शांति के प्रयासों को नकारता है तो अमरीका इसे जाने वाली मदद रोक सकता है। अमरीका हर साल यूएन की एजेंसी के 30 प्रतिशत हिस्से को फंड करता है। ऐसे में अमरीका यूएनआरडब्ल्यूए को पिछले साल 370 मिलियन डालर रुप, दे चुका है, लेकिन इस साल 125 मिलियन डालर की पहली किश्त में ही उसने 65 मिलियन डालर की रकम रोक ली है। रविवार को फिलिस्तीन के राष्ट्रपति ने ट्रंप के मिडिल ईस्ट शांति प्रयासों पर हमला बोलते हुए कहा था कि वह अमरीका से आए किसी भी शांति प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करेंगे, क्योंकि पिछले साल अमरीका ने यरूशलम को इजरायल की राजधानी के तौर पर मान्यता दी थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App