अलगू राम के बच्चे मिट्टी के ढेरे तले तलाश रहे किताबें

By: Jan 20th, 2018 12:05 am

सुंदरनगर – पिछले चार दशकों से बीबीएमबी के क्वाटर में रह रहे पंद्रह सदस्यों वाले परिवार के आशियाने को बीबीएमबी  प्रबंधन ने बिना चेतावनी दिए ढहा दिया है और मलबे में तबदील कर दिया। प्रबंधन के इस तरह के रवैया के आगे आज बच्चे भूखे प्यास सर्द मौसम में खुले असमान के नीचे जीवन बसर करने को विवश है और सुबह स्कूल जाने के लिए मिट़्टी के ढेर तले दबी किताबों को तलाश रहे है। परिवार के बार बार आग्रह के बावजूद न तो बीबीएमबी के उच्च अधिकारियों और न ही प्रशासन ने उन्हें सर्द रात में सर छुपाने के लिए कोई वैकल्पिक सुविधा उपलब्ध करवाई। जिसके चलते अंधेरी सर्द रात में 11 माह के बच्चे अक्षय कक्षा चार में पड़ रही,  आठ वर्ष समृद्धि जमा एक में अध्यनरत, शिवम व अर्जुन, निशु, मनु, अनु सहित परिवार के पंद्रह सदस्यों को भूखे पेट रात गुजारनी पड़ी। बीबीएमबी द्वारा जेसीबी से मलबे में  तबदील किए गए आशियाने में 80 वर्षीय वृद्ध अलगू राम, 72 वर्षीय उनकी पत्नी माया देवी, तीन विवाहित पुत्रों का परिवार 1978 से रह रहा था। अलगू राम पहले बीबीएमबी में ही कार्यरत थे। लेकिन रिटायरमेंट उपरांत भी उनका परिवार यही रहता रहा।  जिसे बीबीएमबी प्रबंधन ने बिना पूर्व नोटिस दिए  जेसीबी से मलबे में तबदील कर दिया। हालांकि  इस सबंध में न्यायलय में मामला विचाराधीन है और न्यायालय ने यथास्थिति बहाल रखने के निर्देश दिए है। यह जानकारी देते हुए अलग राम के पुत्र मोहन ने बताया कि परिवार नाश्ता करने वाले था। तभी एकाएक बीबीएमबी के उच्चाधिकारियों ने तकरीबन पचास कर्मियों व जेसीबी  सहित धावा बोल दिया और तोड़ फोड़ शुरू कर दी, जिससे वहां रखी नकदी सहित बहुत सी जरूरी चीजें गायब  है। परिवार को रात छोटे बच्चों सहित भूखे प्यासे खुले आसमान में गुजारनी पड़ी है। उमेश शर्मा, तहसीलदार सुंदरनगर का कहना है कि बिना नोटिस कायर्रवाई करने सबंधित जानकारी ली जा रही है । राजीव कुमार, एडीएम मंडी। का कहना है कि मामला ध्यान में आया है। इस सबंध में बीबीएमबी से जानकारी ले जरूरी कार्रवाई की जाएगी। अधिवक्ता, आरके  शर्मा का कहना है कि बीबीएमबी ने पूर्णतया गल्त कार्रवाई की है। बिना पूर्व सूचना के बीबीएमबी ने गरीब के आशियाने पर जेसीबी चलाई है। जबकि मामला न्यायलय में विचारधीन है और यथास्थिति बनाए रखने के आदेश है। शीघ्र ही बीबीएमबी के खिलाफ कानूनी कार्रवाही की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App