अवैध शराब संग धरे आरोपी

By: Jan 3rd, 2018 12:02 am

कैथल में नाकाबंदी के दौरान 60 पेटियों संग पकड़े तस्कर

 कैथल— नववर्ष का प्रथम दिन असामाजिक तथा आपराधिक तत्वों पर भारी पड़ा तथा पुलिस द्वारा एसपी आस्था मोदी के दिशा-निर्देश तहत उच्च मनोबल के साथ गश्त व नाकाबंदी दौरान छह मामलों में सात आरोपी गिरफ्तार किए गए। आरोपियों के कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त गाड़ी में 60 पेटी देशी शराब, 1.10 किलोग्राम चूरापोस्त तथा हजारों रुपए सट्टा राशी बरामद की गई है। पुलिस की निरंतर सक्रियता के चलते अपराधी तत्वों में हड़कंप मचा रहा। पुलिस पीआरओ ने बताया कि थाना प्रबंधक गुहला सबइंस्पेक्टर सतप्रकाश की अगवाई में सहायक उपनिरीक्षक सुरेश कुमार, एसपीओ जसमेर सिंह गश्त के दौरान खरकां मोड़ गुहला पर मौजूद थे। पुलिस द्वारा खरकां से पंजाब की तरफ जा रही संदिग्ध गाड़ी रुकवाई गई। तलाशी के दौरान गाड़ी की डिग्गी व पिछली सीट से 720 बोतल देशी शराब बरामद हुई। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों की पहचान पंजाब के जिला संगरूर बिंद्र व रोमी के रूप में हुई, जिनको गिरफ्तार कर आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। प्रवक्ता ने बताया कि पहली जनवरी को डस्ट गश्त कर रही कलायत पुलिस के हवलदार मुकेश कुमार की टीम को हैडकांस्टेबल मंजीत सिंह ने सूचना दी, कि महाराणा प्रताप चौक के पास एक व्यक्ति सरेआम सट्टा खाईवाली कर रहा है। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दबिश दी गई, तथा आरोपी इंद्र निवासी कलायत को 1020 रुपए सट्टा राशी सहित गिरफ्तार कर लिया गया। थाना सीवन पुलिस के एचसी विकास कुमार द्वारा सायंकालीन गश्त के दौरान आरोपी सुशील कुमार उर्फ दीपा निवासी खेड़ी गुलाम अली को सीवन क्षेत्र से काबू किया गया, जिसके कब्जा से 390 रुपए सट्टा राशी बरामद हुई। आरोपी को हेडकांस्टेबल विजय कुमार द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। थाना शहर कैथल पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक सतीश कुमार की टीम ने रात्रिकालीन गश्त के दौरान नानकपुरी कालोनी से आरोपी विनोद निवासी दयानंद कालोनी रेलवे गेट कैथल को सट्टा खाईवाली करने के आरोप काबू किया गया, जिसके कब्जे से 1010 रुपए नकदी बरामद कर आरोपी को एचसी मनोज कुमार द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया शहर पुलिस के ही हैडकांस्टेबल राजेश कुमार व एचसी सुनील कुमार की टीम द्वारा रात्रिकालीन गश्त के दौरान चंदाना गेट निवासी आरोपी पवन उर्फ टंडन को 980 रुपये सट्टा राशी बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया है। एक अन्य मामले में सीआईए-टू प्रभारी सबइंस्पेक्टर सत्यवान की अगवाई में सहायक उपनिरीक्षक हवासिंह की टीम गश्त के दौरान रात्री करीब तीन बजे बस अड्डा गुहला के नजदीक मौजूद थी। गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा सीएचसी के नजदीक खरकां रोड रजबाहा पुल पर नाकाबंदी की गई। पुलिस द्वारा खरकां की तरफ से पैदल आ रहे संदिग्ध सुक्खा राम निवासी डेरा चाणचक को काबू किया गया, जिसके कब्जे से एक किलो 100 ग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। थाना गुहला में मामला दर्ज कर आरोपी को मौका पर पहुंचे। सीआईए-टू पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक रमेश चंद द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी मंगलवार को न्यायालय में पेश कर दिया गया, जहां से उसे अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App