अस्थायी बस स्टैंड बना दौलतपुर चौक

By: Jan 8th, 2018 12:02 am

तलवाड़ा में अड्डा फीस बचाने के चक्कर में हादसों को न्योता दे रहे ड्राइवर

तलवाड़ा— तलवाड़ा के दौलतपुर चौक पर बसें रुकने के कारण अकसर यहां पर एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता है। सुबह और दोपहर के समय पंजाब-हिमचाल को जाने वाली बसें यहां पर रुक कर सवारियां चढ़ाती हैं, जिसे काफी लंबा जाम लग जाता है। सुबह के समय इस लंबे जाम की वजह से छात्र अकसर स्कूल जाने में लेट हो जाते हैं। तलवाड़ा के अनिल पलियाल ने बताया कि अकसर देखा गया है कि इस चौक पर बस स्टैंड से आने वाली बसें, हिमाचाल को जाने वाली बसें और मिन्नी बसों के चालक सड़क के बीच बसें खड़ी करके सवारियों को चढ़ाते व उतारते हैं, जिससे एक तो सड़क पर लंबा जाम लग जाता है, दूसरा एक्सीडेंट होने का काफी खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस चौक पर बसों का रुकना बंद करवाया जाए। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले जब इस इलाके में एक आईपीएस अफसर ड्यूटी पर आए थे, तब उन्होंने इस चौक पर बसों का रुकना बिलकुल बंद करवा दिया था, पर उनके जाने के बाद दोबारा से वैसे ही हालत हो गए हैं। उधर, बीडीपीओ तलवाड़ा युद्धवीर सिंह ने बताया की अकसर मिनी बसों वाले अपनी अड्डा फीस बचाने के लिए इस चौक पर बसें खड़ी करते हैं, जिसके लिए उन्होंने तलवाड़ा नगर पंचायत के ईओ और स्थानीय पुलिस विभाग को इन पर करवाई करने के लिए लिखा है।

करेंगे कार्रवाई

इस सबंध में डीएसपी मुकेरियां रविंदर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसे चौक पर बसें खड़ी करना कानून तौर पर गलत है, जो ट्रैफिक नियमों की पालना नहीं करेगा उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App