आईटीबीपी 30 बच्चों को करवाएगी दिल्ली-गुजरात की सैर

By: Jan 3rd, 2018 12:05 am

रिकांगपिओ – जनजातीय विकास, कृषि व सूचना एवं प्रोद्योगिकी मंत्री रामलाल मार्कंडेय ने काजा में भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल को द्वितीय वाहिनी की ओर से आयोजित 12 दिवसीय शिक्षण भ्रमण दौरे का फ्लैग ऑफ  कर रवाना किया। इस शिक्षण भ्रमण दौरे में काजा व हंसा विद्यालय के 30 बच्चों को रिकांगपिओ, चंडीगढ, दिल्ली व गुजरात की सैर  करवाई जाएगी। वहां के एतिहासिक स्थलों व गणमान्य  व्यक्तियों से मिलाया जाएगा ताकि जनजातीय बच्चों को सुगम्य बनाया जा सके । उन्होंने भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के कार्यों व प्रयासों की सराहना की और बताया कि पिछले एक साल से केंद्र सरकार इस तरह के शिक्षण भ्रमण दौरे का आयोजन कर बच्चों में आगे बढ़ने के लिए मार्ग व प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न कर रही है ।  इसके पश्चात रामलाल मार्कंडेय ने काजा के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक की । इसमे उन्होंने विभिन्न विभागों से जनजातीय उपयोजना के तहत आंबटित बजट व खर्च की जानकारी ली । इस अवसर पर उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से नववर्ष में दृढ़ता से कार्य करने के लिए कहा व अनुशासन बनाए रखने के लिए कहा । उन्होंने सरकार की ओर से किए जा रहे विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से करने के भी निर्देश दिए ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App