आईसीएफएआई स्कूल को दो अवार्ड

By: Jan 20th, 2018 12:05 am

कनाडा की कॉनकार्डिया यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय केस प्रतियोगिता

चंडीगढ़— आईसीएफएआई बिजनेस स्कूल हैदराबाद ने जॉन मोलसन स्कूल ऑफ बिजनेस कॉनकार्डिया विश्वविद्यालय कनाडा द्वारा आयोजित 37वें जॉन मॉलसन एमबीए अंतरराष्ट्रीय केस लेखन में दो पुरस्कार जीते। प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में सइदा ताहेरा सादिया और इंदू पेरेयू द्वारा लिखित वालमार्ट्स ई-कामर्स एक्वाइशन स्परी ऑनलाइन सफलता की तरफ और विद्यमान संकट विषय पर द्वितीय पुरस्कार जीता। यह केस दुनिया के सबसे बड़े फुटकर विक्रेता वॉलमाटे के वाणिज्य अधिग्रहण के बारे में चर्चा करता है। इसी प्रतियोगिता में इंदु पेरेयू और अलोक कवथानकर द्वारा लिखित ‘बिरचबॉॅक्स’  विषय में भी पुरस्कार हासिल किया। इस केस में एक सौंदर्य उत्पाद सदस्यता स्टार्टअप बिर्चबॉक्स की चर्चा की गई है और विकास के लिए अपनी खोज में इसका सामना करने वाली चुनौतियां हैं। अन्य विजेता केस ब्राजिल कनाडा और आयरलैंड में बी-स्कूल से थे। इस प्रतियोगिता में चुने गए मामलों का प्रयोग जॉन मॉलसन एमबीए अंतरराष्ट्रीय मामले प्रतियोगिता में किया जाता है, जहां प्रतिष्ठित बी-स्कूल के छात्र उनका विश्लेषण और शीर्ष सम्मान के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं। वालमर्टस केस प्रतियोगिता के फैसले के लिए चुना गया है। आईसीएफएआई बिजनेस स्कूल हैदराबाद दुनिया भर के केस के एक मात्र अग्रणी प्रदाता है। केस रिसर्च सेंटर (सीआरसी) आईबीएस पर 6000 केस विकसित करता है, जिसमें सालाना 75 देशों में 800 बी-स्कूलों में प्रयोग होते हैं। आइसीएफएआई फाऊंडेशन उच्च शिक्षा (आईएफएचई) के लिए यूजीसी अधिनियम 1956 की धारा 3 के अधीन विश्वविद्यालय के रूप में आया। आईबीएस आईएफएचई का एक निर्वाचक है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App